Apple के सबसे महंगे iPhone का दाम सुनकर घूम जाएगा सिर, इतने में तो 14 एंड्रॉयड फोन आ जाएं

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

Apple के सभी iPhone मॉडल USB टाइप-C पोर्ट से लैस हैं.
iPhone 15 Pro Max मॉडल में f/2.8 अपर्चर के साथ 12MP पेरिस्कोप कैमरा है.
दोनों फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंड है, जिसके लिए इन्हें IP68 रेटिंग मिली है.

Apple new iPhone: ऐपल के लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 प्रो और iPhone 15 प्रो मैक्स को मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों पर से Apple के ‘वंडरलस्ट’ इवेंट में पर्दा उठाया गया. दोनों फोन में पिछले साल के iPhone मॉडल की तुलना में कुछ हार्डवेयर अपग्रेड हैं. ये फोन कंपनी के दमदार A17 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. इनमें एक प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी है जो ऐपल वॉच अल्ट्रा में भी मिलता है. इसके टॉप मॉडल प्रो मैक्स में बेहतर ज़ूम प्रदर्शन के लिए पेरिस्कोप कैमरा सेटअप दिया गया है.

इस साल जो सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है, वह है चार्जिंग पोर्ट. Apple के सभी iPhone मॉडल USB टाइप-C पोर्ट से लैस हैं, और इस तरह ये Apple के लाइटनिंग चार्जिंग पोर्ट के बिना आने वाले पहले हैंडसेट बन गए हैं. फीचर तो माना कि बहुत खूब हैं, लेकिन इनकी कीमत अब तक की सभी iPhones की तुलना में ज्यादा है. इतनी ज्यादा है कि एक iPhone के बदले कई सारे एंड्रॉयड फोन लिए जा सकते हैं और घर में हर सदस्य को 2-2 या फिर 3-3 फोन भी दिए जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-ऐपल की नई Watch का दाम सुनकर घूम जाएगा सिर, डिज़ाइन और फीचर सब एकदम एडवांस

नए iPhone 15 Pro के बेस वेरिएंट 128GB की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है. iPhone 15 Pro के 256GB वेरिएंट की कीमत 1,44,900 रुपये, iPhone 15 Pro 512GB की कीमत 1,64,900 रुपये है. आखिर में iPhone 15 Pro के 1TB की कीमत 1,84,900 रुपये है.

सबसे महंगा आईफोन
वहीं ग्राहक iPhone 15 Pro Max को 1,59,900 (256GB) रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. iPhone 15 Pro Max के 512GB वेरिएंट की कीमत 1,79,900 रुपये और iPhone 15 Pro Max 1TB  की कीमत 1,99,900 रखी गई है. लेटेस्ट प्रो मॉडल 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज ऑप्शन में भी उपलब्ध होंगे.

आईफोन 15 प्रो मैक्स का 1टीबी स्टोरेज कंपनी का सबसे महंगा मॉडल है, और इसे ऐसे देखें कि अगर एक बजट एंड्रॉयड फोन 15,000 रुपये में आ जाता है तो इस 1,99,900 रुपये के दाम में एक आम आदमी कम से करीब 14 एंड्रॉयड फोन खरीद सकता है.

कब से है सेल?
प्री-ऑर्डर 15 सितंबर से शुरू होंगे और फोन 22 सितंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. ऐपल का कहना है कि आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स ब्लैक टाइटेनियम, ब्लू टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम फिनिश में उपलब्ध कराए जाएंगे.

iPhone 15 Pro में 6.1 इंच और iPhone 15 Pro Max में 6.7-इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया हैं, जो Apple के सिरेमिक शील्ड मटेरियल के साथ हैं और 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आते हैं.

आईफोन से हटा दिया ये बटन
दोनों फोन डस्ट और वाटर रेसिस्टेंड है, जिसके लिए इन्हें IP68 रेटिंग मिली है. ये ऐपल के नए 3nm चिपसेट A17 बायोनिक चिपसेट से लैस हैं. फोन को ग्रेड 5 टाइटेनियम और एल्यूमीनियम सब-स्ट्रकचर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. नए आईफोन में म्यूट स्विच को हटाकर एक नया एक्शन बटन भी दिया गया है.

प्रो मॉडल में कैमरे के तौर पर f/1.78 अपर्चर वाला 48-मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है और इसमें लेंस की चमक को कम करने के लिए एक कोटिंग दी गई है. इसके अलावा इनमें f/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है. iPhone 15 Pro में 12-मेगापिक्सल 3x टेलीफोटो कैमरा है.

जबरदस्त कैमरा से लैस है प्रो मैक्स मॉडल
जबकि iPhone 15 Pro Max मॉडल में f/2.8 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल पेरिस्कोप कैमरा सेटअप है, जिसके बारे में 5x ऑप्टिकल ज़ूम परफॉर्मेंस देने का दावा किया गया है. iPhone 15 सीरीज़ के प्रो मॉडल f/1.9 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल ट्रूडेप्थ कैमरे से लैस हैं, जिसका इस्तेमाल सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल करने के लिए किया जा सकता है.

नए आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स में यूएसबी 3.0 स्पीड के साथ यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है. यह ऑप्शनल केबल के साथ 10Gbps तक डेटा ट्रांसफर स्पीड प्रदान करता है.

Tags: Apple, Iphone, Mobile Phone, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स