अक्सर गैस के दाम बढ़ने की खबरें कई लोगों की टेंशन बढ़ा देती है. वहीं अगर आप किराए के छोटे से मकान में रहते हैं तो सिलेंडर को रखना भी एक झंझट बन जाता है. इसके विकल्प के रूप में मार्केट में खाना पकाने के लिए कई इंडक्शन स्टोव मौजूद हैं. ये गैस से भी सस्ते पड़ते हैं और इनसे कुकिंग करना भी काफी आसान है. यहां हम आपको 5 बेस्ट इंडक्शन स्टोव के बारे में बता रहे हैं.