गूगल बंद कर रहा है जीमेल का ये 10 साल पुराना फीचर, अगले साल 2024 से नहीं कर पाएंगे एक्सेस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Gmail Service: गूगल अपनी सर्विस का एक और फीचर को खत्म करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी ने ऐलान कर दिया है कि जीमेल के बेसिक HTML व्यू को जनवरी 2024 से बंद कर दिया जाएगा. जिन लोगों को नहीं मालूम हैं, उन्हें बता दें जीमेल का बेसिक HTML व्यू यूज़र्स को अपने ईमेल को बिना किसी परेशानी के देखने की अनुमति देता है. जीमेल का ये फीचर 10 साल से ज़्यादा पुराना है.

Google ने अपने सपोर्ट पेज को अपडेट कर दिया है, जिससे डेडलाइन खत्म होने के बाद जीमेल अपने आप स्टैंडर्ड व्यू पर स्विच हो जाएगा. कंपनी ने जीमेल यूज़र्स को इसकी जानकारी देने के लिए हुए एक नोटिफिकेशन ईमेल भी भेजा है.

ये भी पढ़ें- 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में चेक कीजिए आपका मोबाइल तो नहीं

कंपनी ने ईमेल में लिखा है, ‘डेस्कटॉप वेब और मोबाइल वेब के लिए जीमेल बेसिक HTML व्यू जनवरी 2024 की शुरुआत से डिसेबल हो जाएगा.’

जब यूज़र्स HTML वर्जन को इस्तेमाल करने की कोशिश करते हैं तो Google एक मैसेज दिखाता है जिसमें कहा गया है कि वर्जन को  ‘धीमे कनेक्शन और पुराने ब्राउज़र’ के लिए डिज़ाइन किया गया है और आपसे यह कंफर्म करने के लिए कहता है कि आप स्टैंडर्ड वर्जन का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- आधे दाम पर मिल रही हैं फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, रगड़ कर नए जैसे हो जाएंगे घर के सारे कपड़े

नहीं मिलती ये सुविधाएं
HTML वर्जन में चैट, स्पेल चेकर, सर्च फिल्टर, कीबोर्ड शॉर्टकट और रिच फ़ॉर्मेटिंग जैसी कई सुविधाएं नहीं मिलती हैं. हालांकि, ये उन स्थितियों में काम का है जब आप कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्र में हैं या बिना किसी अडिशनल सुविधाओं के केवल ईमेल देखना चाहते हैं. फिलहाल यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि क्या Google कम कनेक्टिविटी के लिए कोई दूसरा मोड जोड़ने की योजना बना रहा है.

गूगल ने हाल ही में Google Podcasts को बंद करने की भी घोषणा की थी. पिछले हफ्ते, गूगल ने घोषणा की कि वह 2024 के आखिर में अपने सहयोगी व्हाइटबोर्डिंग ऐप, Jamboard को बंद कर देगा.

Tags: Gmail, Google, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स