AI Feature in Home Appliances: बाजार में अब ऐसे फ्रिज और ओवन आने वाले हैं जो यूजर्स के साथ ‘गपशप’ भी करेंगे. फ्रीज खुद बताएगा कि उसके अंदर रखा कौन सा सामान खराब हो चुका है और कौन सा फूड बस खराब होने वाला ही है. ओवन भी खाना पकने की जानकारी बोलकर देगा और साथ ही यह भी बता देगा कि उसमें कौन चीज रखनी है और कौन सी नहीं. दरअसल होम अप्लायंसेज कंपनी सैमसंग घरों में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) से लैस करने को जी-जान से जुटी है. अगले साल तक सैमसंग के एआई से परिपूर्ण फ्रिज, माइक्रोवेव और एसी बाजार में आ सकते हैं.
सैमसंग के डिजिटल अप्लायंसेज डिवीजन की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम के प्रमुख यू मि-यंग बर्लिन में आयोजित आईएफए टेक ट्रेड शो में मीडिया के साथ बातचीत में कंपनी की इस योजना का खुलासा किया. यंग ने कहा, “हम अपने होम अप्लायंसेज (Home Appliances) में जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी (AI Technology) को लागू करने की तैयारी कर रहे हैं.”
वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू होगा AI
यंग ने कहा कि सैमसंग की योजना जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को वॉयस, विजन और डिस्प्ले पर लागू करने की है. इससे फ्रिज और माइक्रोवेव जैसे होम इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स अच्छे से यह समझ जाएग कि कंज्यूमर्स क्या करते हैं और क्या चाहते हैं. यह पता चलने के बाद होम अप्लायंसेज यूजर्स के सवालों के बेहतर और सटीक जवाब दे पाएंगे.
फ्रिज में क्या रखा है, बोलकर बताएगा फ्रिज
यंग ने दावा किया कि सैमसंग के होम अप्लायंसेज यूजर्स के साथ बेबाकी से बातचीत करेंगे. पिछले अनुभवों और कॉन्टेक्स्ट के आधार पर होम अप्लायंसेज यूजर्स के सवालों के जवाब देगा. मान लीजिए आपने फ्रिज में कई सारी चींजें रखीं हैं और आपको जानना है कि इसमें क्या रखा हुआ है. आप जब फ्रिज से पूछेंगे तो वो बोलकर आपको बता देगा कि उसके अंदर क्या-क्या चीजें हैं. साथ ही वह खराब सामग्री की भी जानकारी दे देगा.
बिजली खपत कम करने को नई चिपसेट
सैमसंग ऊर्जा की खपत को कम करने के लिए एक चिपसेट भी डेवलप कर रहा है. इसकी जरूरत अब इसलिए पड़ी है क्योंकि होम डिवाइस ज्यादा स्मार्ट हो गई हैं और उन्हें अब बड़ी मात्रा में डेटा प्रोसेस करना पड़ता है. यंग ने कहा कि सैमसंग एक ऐसा चिपसेट डेवलप कर रही है जो जो जेनेरेटिव एआई वाले होम अप्लायंसेज को हर 24 घंटे चलने पर 0.1 वॉट से कम बिजली खपत करने में मदद करेगा.
.
Tags: AC, Artificial Intelligence, Samsung, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : September 6, 2023, 20:21 IST