Dehumidifier take moisture out of walls: बारिश का मौसम अब लगभग खत्म हो गया है. बरसात के दिन में कई घरों में जगह-जगह पानी गिरता है. पानी गिरने की वजह से कुछ घरों में सीलन की समस्या आने लगती है. सीलन की वजह से दीवार पर गीलापन रहता है और धब्बे भी आने लगते हैं. धब्बों की वजह से कमरे का लुक भी बिगड़ जाता है. सीलन को कम करने के लिए वैसे तो परमानेंट सॉलूशन दरारों को कम करवाना है या फिर वाटरप्रूफिंग करवाना है. लेकिन अगर आप दीवार की थोड़ी बहुत नमी को कम करना चाहते हैं तो एक छोट से डिवाइस से खुद ही कर सकते हैं.
यहां हम जिस डिवाइस की बात कर रहे हैं वह डीह्यूमिडिफायर है. डीह्यूमिडिफायर हवा से नमी को हटाने का काम करते हैं. यह दीवारों पर सीलन को कम करने और फफूंदी को बढ़ने से रोकने में मदद कर सकता है. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि ऐसा ज़रूरी नहीं है कि डीह्यूमिडिफायर नम और सील गई दीवारों को पूरी तरह से सुखा दें.
अगक आपकी दीवारें नम हैं, तो आपको उन्हें सुखाने में मदद के लिए डीह्यूमिडिफायर और पंखे को एकसाथ इस्तेमाल करने की ज़रूरत हो सकती है.
बता दें कि डीह्यूमिडिफायर आपके घर में नमी के लेवल को कम करने और हवा की क्वालिटी में सुधार करने का एक शानदार तरीका हो सकता है. सही देखभाल के साथ, एक डीह्यूमिडिफायर आपके घर को फफूंदी-मुक्त रखने में मदद कर सकता है. हालांकि अगर आपके घर पर सीलन की गंभीर समस्या है तो किसी पेशेवर से सलाह लेना बेहतर ऑप्शन हो सकता है.
इस तरीके को भी कर सकते हैं ट्राय
अगर नमी ने दीवार के केवल एक छोटे से हिस्से को प्रभावित किया है, तो आप स्टैंडर्ड ऑसिलेटिंग पंखे का इस्तेमाल करके इसे सुखाने में सक्षम हो सकते हैं. ऐसा करने के लिए, हर नमी वाली जगह के सामने 1 या उससे ज़्यादा पंखे रख दें और पंखे को हाई सेटिंग पर चालू कर दें. यह नमी वाली जगहों को एक्टिव रूप से सुखाने के साथ-साथ नम हवा को साफ करने में मदद करेगा.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Tech news hindi, Tech Tricks
FIRST PUBLISHED : October 3, 2023, 10:20 IST