भारतीय रेल में सफर करने वाले यात्रियों को अक्सर कई तरह की जानकारियों की जरूरत पड़ती है. कई बार लोगों को जब कंफर्म सीट नहीं मिलती है तब खाली सीट के लिए लोगों को टीटीई के आगे पीछे चक्कर लगाना पड़ता है. लेकिन, डिजिटल युग में अब लोगों के पास कई तरह के ऑप्शन मौजूद हैं और लोग इस झंझट से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे ये जानकारी महज एक क्लिक में मिल जाएगी.