क्या सेल से पहले कंपनियां बढ़ा देती हैं प्रोडक्ट की कीमत, फिर सस्ता बताकर आपको बेच देती हैं? जानें जवाब

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. त्योहारी मौसम में फ्लिपकार्ट द्वारा बिग बिलियन डेज सेल चलाई जा रही है. वहीं, अमेजन द्वारा ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल का आयोजन किया गया है. दोनों ही सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर भारी डील्स और ऑफर्स दिए जा रहे हैं. हालांकि, कुछ यूजर्स ऐसा भी महसूस करते हैं कि ये ई-कॉमर्स कंपनियां सेल के पहले कीमत को बढ़ा देती हैं. फिर सेल के नाम पर कीमत कम कर देती हैं. लेकिन, क्या ऐसा सचमुच होता है? आइए जानते हैं.

दरअसल, इस बात का जवाब फ्लिपकार्ट ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए दिया है. अपने एक ट्वीट में आशीष जैन नाम के यूजर ने लिखा ने फ्लिपकार्ट पर संबोधित करते हुए लिखा है कि सेल के ठीक पहले प्रोडक्ट की कीमत MRP के बराबर तक बढ़ाई जाती है. फिर डिस्काउंट देकर इसे BBD सेल कहा जाता है. यूजर ने लिखा कि Pixel 6a की बिक्री 23 हजार पर हो रही थी और अब अचानक कीमत बढ़ाकर 30 हजार तक कर दी गई.

ये भी पढ़ें: Google पिक्सल लेना सही या iphone 15 खरीदें, किसमें कितना है दम, डिटेल में जान लें

फ्लिपकार्ट ने दिया जवाब
फ्लिपकार्ट ने यूजर को रिप्लाई देते हुए लिखा कि हमारी तर से माफी. हम प्रोडक्ट की कीमत के बारे में आपकी चिंता समझ सकते हैं. लेकिन हम यहां स्पष्ट करना चाहेंगे कि ऑफर और कीमत डायनामिक और सेलर-स्पेसिफिक होती हैं. सेलर आपको बेहतरीन सौदे और ऑफर दिलाने की पूरी कोशिश करते हैं.

यानी फ्लिपकार्ट ने यहां साफ किया है कि कीमतें बदलाव रहती हैं और ये सेलर के कंट्रोल में रहती हैं. इसी वजह से कई बार एक ही प्रोडक्ट की अलग-अलग कीमतें दिखाई देती हैं.

Tags: Discount Sale, Flipkart sale, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स