हाइलाइट्स
अमेज़न ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल में आईफोन को सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है.
Amazon से आईफोन 13 पर 40% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
ऐपल के iPhone 13 को 2021 में लॉन्च किया गया था.
Amazon iphone offer: आईफोन किसे पसंद नहीं होता है. जब एंड्रॉयड और ऐपल के फोन के कंपीटीशन की बात होती है तो आईफोन ज्यादातर मामलों में नंबर 1 बन कर सामने आता है. आईफोन पसंद तो आता है लेकिन इसके महंगे दाम की वजह से इसे खरीद पाना हर किसी के लिए मुमकिन नहीं होता है. लेकिन अगर आप iPhone के फैन हैं और एक नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह आपके लिए सही समय हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि Amazon की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल अब लाइव है और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Apple iPhone 13 को सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है.
ऐपल के iPhone 13 को 2021 में लॉन्च किया गया था, और मौजूदा समय में ऐपल की ऑफिशियल साइट पर इसकी 59,900 रुपये है. हालांकि, अमेज़न पर आप अडिशनल कार्ड और एक्सचेंज ऑफर सहित इसपर 40% तक की छूट का फायदा उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर कैसे पढ़ें डिलीट किया गया मैसेज? आसान तरीके से पलभर में चलेगा पता
अमेज़न पर सभी ऑफर लगाने के बाद ऐपल iPhone 13 के 128GB वेरिएंट की कीमत सिर्फ 41,999 रुपये होगी. यानी कि आप कंपनी के नए मॉडल आईफोन 13 को 42,000 रुपये में खरीद सकेंगे और ये किसी बेहतरीन डील से कम नहीं है.
फीचर्स की बात करें तो iPhone 13 में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन A15 बायोनिक चिप से लैस है. ऐपल iPhone 13 को ग्राहक 6 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं. इसमें स्टारलाइट, पिंक, मूनलाइट, रेड, ब्लू और ग्रीन शामिल हैं.
आईफोन के जबरदस्त कैमरे पर हर कोई होता है फिदा
कैमरे के तौर पर इस iPhone 13 में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. कंपनी ने इसमें 12 मेगापिक्सल का मेन बैक कैमरा, 12 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड कैमरा फ्लैश लाइट के साथ दिया है. वहीं फोन में 12 मेगापिक्सल का ही फ्रंट कैमरा मिलता है.
आईफोन 13 एक 5G फोन है और ये IP68 रेटिंग के साथ आता है जिसके कारण यह वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं. बैटरी की बात करें तो आईफोन 13 की बैटरी से 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक देने का वादा करती है.
.
Tags: Amazon, Apple, Iphone, Save Money, Tech news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 11:14 IST