02
सेल में इस फोन के लिए अलग से बैनर लाइव हुआ है, जिसपर लिखा है, ‘Lowest 5G Phone from Samsung’. यानी कि ये सैमसंग का सबसे सस्ता 5जी फोन हो गया है. बैनर से मालूम हुआ है कि सैमसंग के इस फोन को 17,490 रुपये के बजाए 9,990 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. यानी कि इसे 7,500 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है.