03

शाओमी के इस बंडल का नाम ‘Tech se Smart Bundle’ है. बंडल में रेडमी नोट 12 6GB और 128GB स्टोरेज का है. इस फोन को मिस्टिक ब्लू, मैट, ब्लैक, सनराइज़, फ्रॉस्टेड ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 21,999 रुपये है, लेकिन इसका बंडल प्राइज़ 17,499 रुपये है.