Threads में आ गया X का बड़ा फीचर, यूजर्स फ्री में कर सकते हैं पोस्ट को एडिट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Threads New Feature: मेटा ने ट्विटर यानी एक्स को टक्कर देने के लिए खुद का माइक्रोब्लॉगिंग प्लेफॉर्म थ्रेड्स को लॉन्च किया था. थ्रेड्स को इसी साल जुलाई में पेश किया गया है. थ्रेड्स को आगे बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे मेटा सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने घोषणा की है कि प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए फ्री में एक एडिट बटन पेश कर रहा है.

बता दें कि ट्विटर पर भी एडिट बटन पिछले साल अक्टूबर में एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद ही आया था. हालांकि, यह फीचर केवल ब्लू सब्सक्राइबर्स को ही मिलता है.

ये भी पढ़ें- सस्ते में 5G फोन खरीदने का मौका, सैमसंग का हैंडसेट मिल रहा है 10 हजार से कम में, खरीदने को टूट पड़े लोग!

5 मिनट के भीतर पोस्ट को एडिट कर सकेंगे थ्रेड्स के यूजर्स
थ्रेड्स के नए फीचर से आप पोस्ट करने के 5 मिनट के भीतर अपनी पोस्ट को जितनी बार चाहें एडिट कर सकते हैं. इससे पहले, थ्रेड्स यूजर्स को एक पोस्ट को हटाना पड़ता था और टाइपो को सही करने के लिए उन्हें दोबारा पोस्ट करना पड़ता था. जुकरबर्ग ने एक पोस्ट में कहा, ”आज एडिट और ‘वॉइस थ्रेड्स’ लॉन्च किया जा रहा है. एन्जॉय…”

X यूजर्स को एडिट करने के लिए देना होता है चार्ज
एक्स के विपरीत, थ्रेड्स बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के यूजर्स के लिए एडिट बटन पेश कर रहा है. कंपनी के मुताबिक, एडिट बटन मोबाइल और वेब पर उपलब्ध है.

वॉयस पोस्ट जोड़ सकेंगे यूजर्स
जुकरबर्ग ने घोषणा की कि थ्रेड्स “वॉयस थ्रेड्स” लॉन्च कर रहा है, जो यूजर्स को वॉयस पोस्ट जोड़ने की अनुमति देता है.

ये भी पढ़ें- फिर कहां मिलेगी ऐसी डील, सैमसंग का महंगा फोन अब हो गया बेहद सस्ता, खरीदने को लग गई लाइन!

आने वाले हैं कई शामदार फीचर्स
इस बीच, थ्रेड्स कथित तौर पर एक्स के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक ट्रेंड्स फीचर लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. संभावित फीचर की खोज एक ऐप डेवलपर द्वारा की गई थी, जिसने उस फीचर के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसे मूल रूप से एक मेटा कर्मचारी ने पोस्ट किया था. इन स्क्रीनशॉट में ट्रेंडिंग टॉपिक की एक नंबर लिस्ट दिखाई गई और साथ ही प्रत्येक आइटम पर कितने “थ्रेड्स” एक्टिव रूप से चर्चा कर रहे थे.

थ्रेड्स यूजर्स को मिलेगा अकाउंट को डिलीट करने का ऑप्शन
मेटा दिसंबर तक थ्रेड्स यूजर्स को उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल को प्रभावित किए बिना अपने अकाउंट हटाने की अनुमति देने की भी तैयारी कर रहा है. फिलहाल थ्रेड्स यूजर्स के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट किए बिना अपने अकाउंट को डिलीट करने का कोई तरीका नहीं है.

Tags: Mark zuckerberg, Social media

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स