घर के कपड़ों को रगड़ कर चमका देंगी ये फुली ऑटोमैटिक Washing Machine, आधे दाम पर खरीदने का है मौका, मच गई लूट

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Amazon deal on Electronics: कपड़े धोने के लिए पहले जहां घटों लग जाते थे, वहीं अब वाशिंग मशीन की मदद से काम मिनटों में हो जाता है. घर के छोटे-मोटे कपड़ों को तो फिर भी धोया जा सकता है, लेकिन बात जब घर के पर्दे, चादर, रजाई की हो तो सोचकर ही घबराहट होती है कि हाथ से कैसे धोया जाएगा. कई लोग ये सोचते हैं कि वाशिंग मशीन बहुत महंगी आती है, इसलिए उसे नहीं खरीदते हैं. लेकिन अगर आपसे ये कहा जाए महंगी वाशिंग मशीन को भी आधे दाम पर खरीदा जा सकता है तो यकीनन आप भी इसे घर ले आएंगे.

फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन सेल 2023 आपके लिए ऑटोमैटिक टॉप-लोड वॉशिंग मशीन खरीदने का सबसे अच्छा मौका है. यहां से आप वॉशिंग मशीन की ओरिजिनल कीमत पर 47% तक की छूट पा सकते हैं और अपनी खरीदारी पर हजारों रुपये बचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-एकदम सस्ते हुए ऐपल के 4 iPhone, शाओमी पसंद करने वाले भी नया आईफोन ले आए घर, आखिरी है मौका

आप फ्लिपकार्ट से नो-कॉस्ट EMI, एक्सचेंज ऑफर, फ्री इंस्टॉलेशन, एक्सटेंडेड वारंटी जैसे कई अडिशनल ऑफर का फायदा पा सकते हैं.

Godrej 7kg 5 स्टार फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन i-Wash टेक्नोलॉजी के साथ आती है. फ्लिपकार्ट बिग बिलियन सेल में इस वॉशिंग मशीन की कीमत 19,890 रुपये तक है, लेकिन 32% के डिस्काउंट के बाद इस वाशिंग मशीन को 13,490 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये वाशिंग मशीन 700rpm स्पीड के साथ आती है.

LG 8kg 5 स्टार टॉप लोड फुली ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आती है. इसमें टर्बो ड्रम और स्मार्ट डाइग्नोसिस सिस्टम है.

ये भी पढ़ें- 24 अक्टूबर के बाद इन फोन पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में चेक कीजिए आपका मोबाइल तो नहीं

फ्लिपकार्ट से खरीदने पर इसपर 38% का डिस्काउंट दिया जा रहा है. छूट के बाद इसे 29,990 रुपये के बजाए 18,990 रुपये में घर लाया जा सकता है. ये 780 rpm स्पीड के साथ आती है.

ONIDA 6.2 kg फुली ऑटोमैटिक टॉप लोड वाशिंग मशीन 4 स्टार रेटिंग के साथ आती है. ये 10 वाश प्रोग्राम के साथ आती है, और इसकी मैक्सिमम स्पिन स्पीड 750rpm है. फ्लिपकार्ट पर इस वाशिंग को 47% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. वाशिंग मशीन को 19,990 रुपये के बजाए 10,490 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Tags: Amazon, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स