बिना मेहनत के मिनटों में पक जाएगा खाना, मार्केट में आ गई ऐसी मशीन कि हर कोई करने लगा ऑर्डर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में किचन के सामान सस्ते में मिल रहे हैं.
Inalsa Air Fryer Oven

Kitchen Appliances offer: किचन में घंटो खड़े होकर कूकिंग करना सबसे बस की बात नहीं है. कई लोगों को मजबूरी में बनाना पड़ता ही है. वहीं कई लोग ऐसे हैं जो हर दिन बाहर का नहीं खाना चाहते हैं, इसलिए घर पर बनाना ही पड़ता है. लेकिन अगर आपकों हम एक ऐसे जुगाड़ के बारे में बताए जिसकी मदद से आपका खाना आराम से पक जाएगा. जी हां, किचन में पहले जहां सिर्फ माइक्रोवेव था, वहीं अब एयर फ्रायर ने भी धीरे-धीरे अपनी जगह बना ली है.

अमेज़न ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल आपके लिए अपने किचन को एयर फ्रायर के साथ अपग्रेड करने का मौका लेकर आई है. अमेज़न सेल के दौरान एयर फ्रायर को ग्राहक 75% तक की छूट पर घर ला सकते हैं. आइए जानते हैं आप किन एयर फ्रायर को कम दाम पर घर ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में तेजी से क्यों कम हो जाती हैं फोन की बैटरी? 90% लोग नहीं जानते इसकी असली वजह

PHILIPS Digital Air Fryer HD9252/90: अमेज़न से इस फिलिप्स के एयर फ्रायर को 29% की छूट पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक इस एयर फ्रायर को 11,996 रुपये के बजाए सिर्फ 8,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

यह बड़ा 4.1-लीटर एयर फ्रायर आपको 90% कम फैट के साथ स्वादिष्ट भोजन तैयार करने की अनुमति देता है, जो स्वास्थ्य और स्वाद दोनों को सुनिश्चित करता है. ये टच स्क्रीन के साथ आता है, और इसमें 60 मिनट टाइमर मिलता है.

ये भी पढ़ें- लिख कर ले लीजिए इससे सस्ता फोन नहीं मिलेगा, 8 हजार रु से कम में 7000mAh बैटरी, फ्री मिलेगा बड्स

Inalsa Air Fryer Oven: इस एयर फ्रायर अमेज़न से 63% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. छूट के बाद इस एयरफ्रायर को 21,995 रुपये के बजाए 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 1500W पावर के साथ आती है, और ये फास्ट कूकिंग प्रोसेस के साथ आता है. इसकी बास्केट कपैसिटी 4.6 लीटर के साथ आती है, और इसकी टोटल कपैसिटी 12 लीटर की है.

AGARO Regency Air Fryer: अमेज़न से इस एयर फ्रायर को 57% के डिस्काउंट के बाद अमेज़न से 19,995 रुपये के बजाए 8,399 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये 9 प्री-सेट रेसिपी के साथ आती है. ये एयर फ्रायर 360 डिग्री हीट सर्कूलेशन के साथ आता है. ये 2 साल की वारंटी के साथ आता है. ये 1800W के साथ आती है. ये इंटीरियर लाइटिंग, टच कंट्रोल के साथ आता है.

Tags: Amazon, Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स