Geyser Tips: सर्दियां आते ही घरों में गर्म पानी के लिए गीजर-हीटर का इस्तेमाल शुरू हो जाता है. लगभग सभी घरों में इस्तेमाल होने वाला ये आम होम अप्लायंस है. लेकिन, बहुत कम ही लोग जानते हैं कि ये कितना खतरनाक हो सकता है. वाटर हीटर एक ऐसा डिवाइस है जो हाई टेम्परेचर, वाटर और इलेक्ट्रिसिटी के साथ एक साथ डील करता है. अगर इसे सही तरह से इस्तेमाल न किया जाए ये फट भी सकता है. ऐसे में हम आपको यहां कुछ जरूरी सेफ्टी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ख्याल रखना है.
