ईयरफोन या हेडफोन, आपके लिए क्या रहेगा बेहतर? दोनों में क्या अंतर और किसे खरीदने में ज़्यादा फायदा

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

ईयरफोन को कान में थोड़ा अंदर डालकर पहना जाता है
हेडफोन की बात करें तो ये दो स्पीकर और एक माइक के साथ भी आते हैं.
हेडफोन और ईयरफोन दोनों के अपने फायदे हैं.

Headphone vs Earphone: ऑडियो सुनने के लिए हेडफोन और ईयरफोन का इस्तेमाल किया जाता है. ईयरफोन या हेडफोन से बहुत सारे फायदे मिलने लगे हैं. इससे लोगों को थोड़ी प्राइवेसी मिल जाती है. इसका मतलब ये है इयरपीस लगाने से आसपास के लोग उस ऑडियो को नहीं सुन पाते हैं जिसे आप सुन रहे होते हैं. ईयरपीस का इस्तेमाल गाने सुनने, कॉल पर बात करने, वीडियो देखने के लिए किया जाता है. ऑडियो, वीडियो को सुनने के लिए बाज़ार में ईयरफोन, हेडफोन और ईयरबड जैसे गैजेट हैं, इसलिए कंफ्यूजन हो जाती है कि हमारे लिए क्या ठीक रहेगा और क्या परफेक्ट रहेगा. अगर आप भी कंफ्यूज़ हैं तो हम देखते हैं कि आपके लिए क्या परफेक्ट रहेगा.

ईयरफोन की बात करें तो इन्हें कान में थोड़ा अंदर डालकर पहना जाता है लेकिन ये पूरे कान को ढक नहीं पाते. ये साइज़ में छोटे होते हैं. ये वजन में हल्के होते हैं यानी इनका वजन कम होता है और इन्हें ले जाना आसान होता है. ईयरफोन में सिलिकॉन के रबर होते हैं जो यूज़र्स को आराम प्रदान करते हैं.

दूसरी तरफ हेडफोन की बात करें तो ये दो स्पीकर और एक माइक के साथ भी आते हैं. हेडफोन साइज़ में बड़े होते हैं और इनमें नरम कुशन होते हैं जो यूज़र्स को आराम प्रदान करते हैं. गोल साइज़ के फाइबर बेल्ट को हेडबैंड कहा जाता है जो ऊपर आता है.

दोनों की अपनी खास बातें
हेडफोन और ईयरफोन दोनों के अपने फायदे हैं. यह तय करने के लिए कि क्या खरीदना है, आपको पहले यह तय करना होगा कि आप क्या चाहते हैं. बेहतर ऑप्शन के लिए कुछ चीजों को देखना ज़रूरी है. हेडफोन और ईयरफोन दोनों ही बेहतरीन साउंड प्रदान कर सकते हैं. लेकिन इनकी फिजिकल डिज़ाइन साउंड को प्रभावित कर सकती है. उदाहरण के तौर पर हेडफोन में ज़्यादा ज़रूरी ड्राइवर्स होते हैं, जो कि ज़्यादा बेस देते हैं. हालांकि अलग-अलग मॉडल की साउंड क्वालिटी अलग हो सकती है.

अगर आप इयरपीस का इस्तेमाल बहुत ज़्यादा करते हैं तो आपको कोई हल्का और छोटा ईयरपीस खरीदना चाहिए. इसके अलावा अगर आप ज़्यादा ट्रैवल करते हैं तो आप वैसे तो हेडफोन और ईयरफोन दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन रास्ता चलते जो चीज ज़्यादा आरामदायक है वह हेडफोन के मुकाबले ईयरफोन है.

ऑडियो की क्वालिटी और दूसरी खासियत अलग-अलग कंपनी या ब्रांड के अलग हो सकती हैं. इसके अलावा, इयरफोन और हेडफोन दोनों का इस्तेमाल काम करते समय, जॉगिंग करते समय, चलते समय, खेलते समय और किसी भी तरह की एक्टिविटी करते समय किया जा सकता है.

Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स