नई दिल्ली. दुनिया के लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक इंस्टाग्राम (Instagram) आए दिन अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नए फीचर्स को ऐप में शामिल करता रहता है. वहीं, मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टाग्राम एक नए स्टिकर क्रिएशन (Sticker Creation) फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स को रील्स या स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लिए अपनी फोटोज को कस्टम स्टिकर में बदलने देगा.
इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी ने अपने ब्रॉडकास्ट चैनल पर शेयर किए गए एक वीडियो में बताया कि नया फीचर कैसे काम करेगा. मोसेरी ने कहा, “हम आपके लिए फोटोज को रील्स और स्टोरीज में इस्तेमाल करने के लिए कस्टम स्टिकर में बदलने के एक तरीके की टेस्टिंग कर रहे हैं. आप अपने कैमरा रोल में फोटोज से या इंस्टाग्राम पर देखी जाने वाली इमेज से स्टिकर बना सकते हैं.”
फिलहाल सभी यूजर्स के उपलब्ध नहीं है फीचर
इस फीचर को सबसे पहले एनगैजेट (Engadget) द्वारा स्पॉट किया गया था. नया टूल फोटो के सब्जेक्ट का चयन करेगा और बैकग्राउंड को हटा देगा, एक फ्री-फ्लोटिंग स्टिकर बनाएगा जिसे अन्य कंटेंट पर रखा जा सकता है. हालांकि, यह टेस्ट है और इसे सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है.
पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पोल क्रिएट करने की मिलेगी अनुमति
इस बीच, इंस्टाग्राम ने एक फीचर की टेस्टिंग की है, जो जल्द ही कुछ यूजर्स को अपने पोस्ट के कमेंट सेक्शन में पोल क्रिएट करने की अनुमति देगा, जिससे क्रिएटर्स को कंटेंट का इस्तेमाल करने का एक और तरीका मिल जाएगा. मोसेरी ने इसकी घोषणा की, जिसमें कहा गया कि पोल को रेगुलर फीड पोस्ट के साथ-साथ रील्स पर कमेंट्स में भी जोड़ा जा सकता है.
उन्होंने पोस्ट किया, “हम किसी फीड पोस्ट या रील के कमेंट्स में एक पोल जोड़ने या उस पर वोट करने के लिए एक छोटा सा टेस्ट शुरू कर रहे हैं. हम हमेशा दोस्तों और क्रिएटर्स के साथ बातचीत करने के नए तरीकों की तलाश में रहते हैं,”
.
Tags: Instagram, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : October 24, 2023, 06:16 IST