आज की भाग-दौड़ भरी ज़िंदगी में वॉशिंग मशीन लग्ज़री नहीं, बल्कि ज़रूरत बन चुकी है. वॉशिंग मशीन अब कई तरह की सुविधाओं वाले होते हैं जिनकी कीमत अलग-अलग होती है. इनमें से कुछ अपनी कीमत के हिसाब से बेहतरीन फ़ीचर्स से लैस होते हैं. आम तौर पर बजट की वज़ह से हमें कुछ समझौते करने पड़ते हैं. ज़्यादातर हम किसी ब्रांड की विश्वसनीयता और वॉशिंग मशीन की क्षमता जैसी सुविधाओं पर बहुत अधिक ध्यान देते हैं. इस दौरान एक महत्वपूर्ण तथ्य लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल का भी हमें ध्यान रखना चाहिए. यह हमारे बहुत काम आ सकती हैं. Samsung का सेमी-ऑटोमैटिक मशीन बजट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये मज़बूत हैं, भरोसेमंदहैं और इनमें जंग भी नहीं लगता है. साथ ही, यह बजट कीमत में उपलब्ध हैं. हां, लेकिन यह भी याद रखना चाहिए कि इन मशीन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फ़ीचर्स आपके कपड़े धोने को अनुभव को और बेहतर बनाएंगे. Hexa Storm Pulsator और एयर टर्बो ड्राइंग (सुखाना) जैसे फ़ीचर्स हैं. इसके अलावा, 5-स्टार रेटिंग इनकी खूबियों की गवाही देते हें.
Samsung के सेमी-ऑटोमैटिक मशीन के कुछ खास फ़ीचर्स के बारे में यहां जानें:
Hexa Storm Pulsator
यह लेटेस्ट टेक्नोलॉजी आपके कपड़ों को अलग-अलग छोर से आने वाली पानी की तेज़ जेट (धार) से सफाई करता है. इसके अलावा, आगे की तरफ़ निकले हुए रोलर्स और साइड-बोर्ड का एक सेट इस तेज़ पानी की धार के साथ आपके कपड़ों को रगड़ता है. इससे कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता है और अच्छी तरह से उन्हें साफ करता है. यह धुलाई का ऐसा तरीका है जिसमें सारे दाग साफ हो जाते हैं, लेकिन कपड़ों को नुकसान नहीं पहुंचता है.
एयर टर्बो ड्राइंग
Samsung का एयर टर्बो ड्राइंग (कपड़े सुखाने) बेहतरीन फ़ीचर है. यह हाई-स्पीड ड्रम और दोनों ओर से हवाओं की तेज़ रफ्तार से कपड़े सुखाता है. नमी वाले मौसम में भी अब आपको कपड़े सुखाने की टेंशन नहीं होगी. ड्रम रोटेशन की वज़ह से पानी आसानी से निकल जाता है और दोनों ओर से आने वाली तेज़ हवाएं कपड़ों में मौजूद पानी को अच्छी तरह से सोख लेती हैं.
फोर वॉश प्रोग्राम
Samsung के सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन ने चार प्री-सेट वॉश प्रोग्राम (4 स्तरों पर धुलाई) सेट होते हैं. यह खास तौर पर अलग-अलग तरह के कपड़ों (फैब्रिक) की जैसी धुलाई आप चाहते हैं, उसे ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ये चार टाइप हैं- डेलिकेट, जेंटल, नॉर्मल और हैवी. इनके नाम से ही आप समझ गए होंगे कि हर तरह के कपड़ों को ध्यान में रखकर इन्हें तैयार किया गया है. इससे आप अपने सभी कपड़ों को पसंद के मुताबिक आसानी से वॉशिंग मशीन में धो सकते हैं.
5 स्टार रेटिंग
आम तौर पर देखा गया है कि सस्ती वॉशिंग मशीनों को बनाने के लिए कम गुणवत्ता वाले सस्ते उपकरणों का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसी मशीनों में गुणवत्ता, बिजली की खपत के साथ टेक्नोलॉजी के स्तर पर भी समझौता किया जाता है. Samsung का सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के साथ ऐसा नहीं है. इन मशीनों को ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफ़िशिएंसी (BEE) की ओर से 5-स्टार रेटिंग का सर्टिफ़िकेट दिया गया है. अब वॉशिंग मशीन चलाने का असर बिजली बिल पर नहीं पड़ेगा और यह पर्यावरण के लिए भी अनुकूल है.
मैजिक मिक्सर
Samsung के सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन का एक सबसे बेहतरीन फ़ीचर है मैजिक मिक्सर. मशीन में कपड़े धोने पर अक्सर ही कपड़ों पर डिटर्जेंट के दाग रह जाते हैं और कभी-कभी सफाई भी पूरी नहीं होती है. आपको सिर्फ़ पानी और डिटर्जेंट डालना है और इसके बाद मैजिक मिक्सर चुनें. मैजिक मिक्सर पानी और डिटर्जेंट को अच्छी तरह से मिलाता है और कपड़ों की धुलाई बिल्कुल साफ होती है.
इन सबके बाद आगे आप क्या जानना चाहेंगे, हम अच्छी तरह से समझते हैं. Samsung के मौजूदा ऑफ़र्स में से बेहतरीन सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के कुछ विकल्प यहां हैं:
1. WT95A4200RR Hexa Storm सेमी-ऑटमैटिक 9.5 Kg
WT95A4200RR हाई कैपिसिटी वाले सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन के मार्केट में एक बेहतरीन विकल्प है. 9.5 किलोग्राम की क्षमता वाली मशीन में Hexa Storm Pulsator और मैजिक मिक्सर जैसी खासियत है. अगर कपड़े बहुत ज़्यादा भी हो जाएं, तो भी धुलाई बिल्कुल साफ होगी. BEE 5-स्टार एनर्जी रेटिंग की वज़ह से बिजली की खपत भी ज़्यादा नहीं होगी.
2. Samsung WT85B4200GG Hexa Storm Pulsator सेमी-ऑटमैटिक 8.5 Kg
यह 8.5 किग्रा. की मशीन अपनी BEE 5-स्टार रेटिंग और 890 रुपयों की आसान ईएमआई विकल्प की वज़ह से बेहद लोकप्रिय है. Samsung के लगभग सभी बेहतरीन फ़ीचर्स इसमें मौजूद हैं. जैसे कि एयर टर्बो ट्राइंग, मैजिक फ़िल्टर और Hexa Storm Pulsator टेक्नोलॉजी से यह मशीन लैस है.
3. WT85R4200LL Hexa Storm Pulsator के साथ 8.5 Kg की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन
नीले डोर/कवर और 8.5 किलोग्राम ड्रम वाली WT85R4200LL सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन एक बेहतरीन विकल्प है. कपड़ों की नर्माहट को खत्म किए बिना यह उन्हें अच्छी तरह से साफ करता है. Samsung की Hexa Storm Pulsator टेक्नोलॉजी का इसमें इस्तेमाल किया गया है. दाग-धब्बे और हर तरह की गंदगी को साफ करने के लिए मैज़िक फ़िल्टर और कपड़ों को सुखाने के लिए एक एयर टर्बो ड्राइंग सिस्टम है. नमी वाले मौसम में भी कपड़े सुखाने के लिए आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा.
4. WT85B4200GD Hexa Storm Pulsator के साथ 8.5 Kg की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन
यह स्लीक मशीन 8.5 किलोग्राम का ड्रम पैक के साथ कई सारी सुविधाओं से लैस है. Hexa Storm Pulsator टेक्नोलॉजी की वज़ह से बेहतरीन धुलाई के साथ कपड़ों की नर्माहट भी बरकरार रहती है. इसमें अपने-आप रीस्टार्ट (चालू) होने की सुविधा है, जिससे बिजली चले जाने पर दोबारा अपने-आप शुरू हो जाती है. वॉशिंग मशीन में जंग लगने और चूहों से नुकसान को रोकने के लिए, पहियों का एक सेट मिलेगा. मशीन के साथ BEE 5-स्टार रेटिंग के साथ आपको मैज़िक फ़िल्टर भी मिलेगा.
5. Samsung WT80C4000RR Hexa Storm Pulsator के साथ 8 Kg की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन
WT80C4000RR सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन दमदार होने के साथ ही बजट के लिहाज़ से भी उम्दा विकल्प है. 8 किलोग्राम की क्षमता वाली मशीन को BEE 5-स्टार रेटिंग दी गई है. इसके बेहतरीन फ़ीचर्स में Hexa Storm Pulsator और ड्यूल मैज़िक फ़िल्टर शामिल है, जिससे दाग-धब्बों का कपड़े पर नामो-निशान भी नहीं रहता. कपड़े सुखाने में भी मशीन कम वक्त लेती है और इसके एयर टर्बो ड्राइंग सुविधा है. इसके अलावा, तेज़-गति वाला ड्रम है जिससे पानी आसानी से और जल्दी बाहर निकल जाता है. Samsung ने चूहों के हमले से मशीन को सुरक्षित बनाया है और इसे खास तौर पर ऐसे डिज़ाइन किया गया है कि आप आसानी से कहीं भी फ़िट कर सकते हैं. इसके लिए इसमें पहिए लगाए गए हैं और मशीन में जंग भी नहीं लगेगी.
सुविधाओं से लैस लेकिन बजट है सबके लिए
ऊपर बताई गई सुविधाओं और फ़ीचर्स से आप समझ गए होंगे कि Samsung की सेमी-ऑटोमैटिक मशीनें सुविधाओं से भरपूर हैं और कीमत भी बेहद कम है. इनमें कुछ दमदार टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जैसे कि Hexa Storm Pulsator और एयर टर्बो ट्राइंग. इसके अलावा, भी मैज़िक फ़िल्टर और चूहों से सुरक्षा जैसे कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स हैं. आपकी लाइफ़स्टाइल के साथ तालमेल बिठाने के लिए कई सुंदर रंगों में विकल्प उपलब्ध है.
इन सेमी-ऑटोमैटिक मशीन को घर लाने के लिए ज़ेब पर भी ज़्यादा असर नहीं होगा. ईएमआई 890 रुपये प्रति महीने से शुरू है. Samsung की सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन कपड़े धोने की प्रक्रिया को आसान और ज़्यादा कुशल बनाने की चाह रखने वाले सभी लोगों के लिए बेहतरीन विकल्प है.
.
Tags: Portable gadgets
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 18:24 IST