आ गए X के दो नए प्लान, अगर नहीं चाहते ads तो देने होंगे इतने पैसे, जान लें बेसिक प्लान है कितने का?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X यानी पुराने ट्विटर ने दो प्रीमियम प्लान्स को पेश किया है. इसमें एक Premium+ प्लान भी है. ये उन यूजर्स के लिए है जो ad-free एक्सपीरिएंस के लिए पेमेंट करना चाहें. वहीं, एक बेसिक प्लान भी कंपनी ने उतारा है. इसमें ग्राहकों को ब्लू चेकमार्क नहीं मिलेगा. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म द्वारा Premium+ की कीमत एक महीने के लिए 16 डॉलर यानी 1,300 रुपये रखी गई है. इसमें यूजर्स को ‘लार्जेस्ट रिप्लाई बूस्ट’ मिलेगा. इस प्लान को खरीदने पर प्लेटफॉर्म के ‘For You’ और ‘Following’ फीड से ads को हटा लिया जाएगा.

वहीं, बेसिक प्लान की बात करें तो इसकी कीमत हर महीने के लिए 3 डॉलर या 243.75 रुपये रखी गई है. इसमें यूजर्स को ब्लू चेकमार्क नहीं मिलेगा. हालांकि, इसमें यूजर्स को पोस्ट एडिट करने औरक लंबे पोस्ट और वीडियो पोस्ट करने की सहूलियत जरूर मिलेगी. साथ ही यूजर्स पोस्ट भी एडिट कर पाएंगे. इसमें ‘स्मॉल रिप्लाई बूस्ट’ भी शामिल होगा. फिलहाल ये दोनों ही प्लान्स केवल वेब में ही खरीदने के लिए उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें: सेल में मिल रही ये 5 फोन डील हैं सबसे बेहतरीन, नामी कंपनियों के फोन पर हैं ऑफर्स, खरीदने का आज आखिरी मौका

Twitter में हुए कई बदलाव
एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था और डील अक्टूबर 2022 में फाइनल हुई थी. तब से मस्क ने प्लेटफॉर्म पर कई बदलाव किए हैं. उनकी कोशिश यही है कि इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से ज्यादा पैसा बनाया जा सके.

आपको बता दें कि इस प्लेटफॉर्म पर हाल ही में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी शामिल किया गया है. फिलहाल इस फीचर को iOS यूजर्स के लिए उतारा गया है. आपको ये भी बता दें कि इंडियन यूजर्स के लिए X प्रीमियम डेस्कटॉप ऐप 6,800 रुपये सालाना और मंथली प्लान 650 रुपये में उपलब्ध है. वहीं, X मोबाइल ऐप के लिए एनुअल X प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 9,400 रुपये और मंथली प्लान की कीमत 900 रुपये है.

फीचर्स की बात करें तो मौजूदा प्लान में यूजर्स को कन्वर्सेशन में प्रायॉरिटी रैकिंग एंड सर्च, पोस्ट में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग ऑप्शन, लंबे वीडियोज पोस्ट करने की फैसिलिटी, पोस्ट एडिटिंग, बुकमार्क फोल्डर्स क्रिएट करने का ऑप्शन, और नए फीचर्स का अर्ली एक्सेस दिया जाता है.

Tags: App, Tech news, Tech News in hindi, Twitter

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स