खरीदना चाहते हैं एक ऑलराउंडर फोन? इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना बाद में पछताएंगे!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

01

ShutterStock

प्रोसेसर: फोन खरीदते समय कैमरा, बैटरी या डिस्प्ले से भी पहले सबकी यही कोशिश रहती है. कम से कम फोन बिना अटके चले. इसके जरूरी होता है कि फोन में अच्छा प्रोसेसर और रैम और स्टोरेज का कॉम्बो हो. आज के समय में अगर आप ऐपल का कोई भी फोन लेंगे तो इसमें आपको परफॉर्मेंस की शिकायत न के बराबर आएगी. ये फोन Bionic प्रोसेसर के साथ आते हैं. हालांकि, एंड्रॉयड में आपको कई कंपनियों के प्रोसेसर देखने को मिल जाएंगे. इनमें से Qualcomm प्रोसेसर और MediaTek के प्रोसेसर ज्यादा बेहतर माने जाते हैं. वहीं, रैम की बात करें तो DDR5 अभी सबसे एडवांस्ड वर्जन है. हालांकि, आप DDR4 भी बजट रेंज में खरीद सकते हैं. इसी तरह स्टोरेज में UFS 3.1 सबसे लेटेस्ट वर्जन है. हालांकि, बजट में अगर आप फोन खरीदना चाहें तो इससे पुराना वर्जन भी चलेगा. (Image- ShutterStock)

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स