हाइलाइट्स
ब्रेड बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ब्रेड बनाने की फैक्ट्री लगानी होगी.
पहले अपने लोकल मार्केट में इसकी डिमांड और सप्लाई के सिस्टम को समझना होगा.
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एफएसएसएआई से लाइसेंस भी लेना होगा.
नई दिल्ली. नाश्ता यानी ब्रेकफास्ट हमारे पूरे दिन भर के डाइट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. लोग नाश्ते में अलग-अलग तरह की चीजें लेते हैं. ऐसे में एक चीज है जिसके बिना ज्यादातर लोगों का ब्रेकफास्ट पूरा नहीं होता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं ब्रेड के बारे में. इससे कई तरह की चीजें तैयार की जा सकती है.
यह एक ऐसी चीज है जो आसानी से सभी जगह उपलब्ध है और इसी के कारण इसकी लोकप्रियता भी ज्यादा है. ऐसे में अगर आप कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे हैं तो ब्रेड बनाने का बिजनेस आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. ब्रेड की डिमांड सालों भर मार्केट में रहती है.
बेहतर मार्केटिंग है बहुत जरूरी
इस ब्रेड के बिजनेस को आप बेहतर मार्केटिंग के जरिए बहुत तेजी से बढ़ा सकते हैं और जबरदस्त कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अपने लोकल मार्केट में इसकी डिमांड और सप्लाई के सिस्टम को समझना होगा और साथ ही इसे कैसे शुरू किया जाए ये भी जानना होगा. आज हम यहां इस बिजनेस के बारे में विस्तार से बात करेंगे.
कैसे करें बिजनेस की शुरुआत?
ब्रेड बनाने का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ब्रेड बनाने की फैक्ट्री लगानी होगी. इसके लिए आपको बिल्डिंग, मशीन, जमीन, बिजली-पानी की सुविधा और कर्मचारियों की जरूरत होगी. अगर आप छोटे स्तर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको फैक्ट्री लगाने के लिए लगभग 1000 वर्गफीट जगह की जरूरत होगी. इसके अलावा आपको इस बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन कराना भी जरूरी है. साथ ही आपको एफएसएसएआई से भी लाइसेंस लेना होगा.
कितनी आएगी लागत
अगर आप बेहतर प्लानिंग के साथ इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको इसमें बहुत अधिक पैसा लगाने की जरूरत नहीं है. शुरुआत में आप जरूरी संसाधनों के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं और इसके बाद कमाई के साथ-साथ उसे और बड़ा कर सकते हैं. अगर आप छोटे लेवल पर ब्रेड बनाने का बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपको इसमें मशीनरी और बाकी सामान खरीदने के लिए लगभग 5 लाख रुपये तक लगाने पड़ सकते हैं. आप बिजनेस शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की मदद भी ले सकते हैं.
जानें, कितनी होगी कमाई?
आजकल ब्रेड की डिमांड बड़े शहरों से लेकर छोटे कस्बों तक सब जगह रहती है. ऐसे में आपका बिजनेस सक्सेस होने की पूरी संभावना है. अगर हम ब्रेड के बिजनेस से कमाई की बात करें तो ब्रेड के एक सामान्य पैकेट की कीमत 40 से 60 रुपये तक रहती है. वहीं, इसको बनाने के लिए लागत भी काफी कम आती है. ऐसे में अगर आप बड़े लेवल पर इसका उत्पादन करते हैं तो आप हर महीने आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं.
.
Tags: Bread, Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money, Money Making Tips, Whole wheat bread
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 15:16 IST