महिला ने 2 साल के भांजे को पानी की टंकी में डुबोया, बच्चे के पिता पर था 10,000 रुपये चोरी करने का शक

Picture of Gypsy News

Gypsy News

नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना इलाके में एक छोटे बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है. एक महिला ने कथित तौर पर अपने दो साल के भांजे को छत पर पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. जब उसे लगा कि सीसीटीवी फुटेज के कारण वह फंस सकती है तो उसने खुद ही पुलिस को बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट करने के लिए फोन किया. बसंती नाम की महिला को शक था कि बच्चे के पिता ने उसकी मां के 10,000 रुपये चुराए हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार डीसीपी नॉर्थ (बाहरी दिल्ली) रवि कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस को 13 दिसंबर को एक बच्चे की चोरी होने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली. पुलिस की एक टीम घर पर पहुंची और बसंती से मिली. रवि कुमार सिंह ने कहा, “बसंती ने बताया कि बच्चा उसकी बहन रीना का है. उसने उसे घर के बाहर रोते पाया तो वह बच्चे को अंदर ले गई. उसने बच्चे को माता-पिता के कमरे में सुला दिया. लेकिन कुछ देर बाद बच्चे की सात वर्षीय बहन ने उसे कमरे में नहीं पाया तो पड़ोसियों को बताया. इसके बाद बसंती ने पीसीआर कॉल की.” 

ये भी पढ़ें- शख्स को चढ़ा ऐसा गुस्सा, पत्नी और 2 दूधवालों को घोंपा चाकू, फिर ट्रक से टकरा दी अपनी कार

पानी की टंकी में मिला शव
पुलिस ने फिर सीसीटीवी फुटेज की जांच पड़ताल की और पाया कि बड़ी बहन के शोर मचाने से पहले घऱ में कोई भी दाखिल नहीं हुआ था. केवल बसंती बच्चे के साथ अंदर गई थी और उसके बिना बाहर आ गई थी. पुलिस को घर की छत पर 3,000 लीटर की पानी की टंकी के अंदर बच्चे का शव मिला.

बसंती को हिरासत में लिया गया
पुलिस बयान में कहा गया है, “परिस्थितिजन्य साक्ष्य के आधार पर, बसंती को हिरासत में ले लिया गया. उसने स्वीकार किया कि उसने बच्चे की हत्या कर दी है क्योंकि उसे संदेह था कि बच्चे के पिता ने लगभग 20 दिन पहले उसकी मां के 10,000 रुपये चुराए थे. इस कारण उसका बच्चे के परिवार के साथ झगड़ा हुआ था. उसने दावा किया कि उसने बुधवार को उन्हें सबक सिखाने के लिए बच्चे की हत्या कर दी.”

बेटा ना होने के कारण थी जलन
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “परिवार एक संयुक्त सेटिंग में रहता है. बसंती को इस बात का भी दुख था कि उसकी बहन के आयुष सहित तीन बेटे थे, जबकि उसकी तीन बेटियां थीं और कोई बेटा नहीं था.”

Tags: Child death, Delhi Crime, Delhi news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स