कार की हेडलाइट को लेकर हुआ झगड़ा, पुलिस जवान ने शख्‍स को मारा ऐसा थप्पड़ कि हो गई मौत

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

घटना बृहस्पतिवार रात वाठोडा थाने के अंतर्गत माता मंदिर इलाके में हुई
आरोपी एसआरपीएफ जवान निखिल गुप्ता अपनी बहन से मिलने पहुंचा था
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया

नागपुर. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में कार की हेडलाइट को लेकर हुए विवाद के दौरान राज्य रिजर्व पुलिस बल (SRPF)के एक जवान ने 54 वर्षीय एक व्यक्ति को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. इस बाबत एक अधिकारी ने रविवार को जानकारी दी.

अधिकारी के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार रात वाठोडा थाने के अंतर्गत माता मंदिर इलाके में हुई, जहां आरोपी एसआरपीएफ जवान निखिल गुप्ता (30) अपनी बहन से मिलने पहुंचा था. अधिकारी ने कहा कि जब गुप्ता अपनी कार पार्क कर रहे थे, तो वाहन की हेडलाइट की रोशनी उसी इलाके के निवासी पीड़ित मुरलीधर रामरावजी नेवारे के चेहरे पर पड़ी.

नागपुर : पुलिस का दावा पड़ोसियों ने की थी पत्रकार की मां और बेटी की हत्‍या

नेवारे ने स्पष्ट रूप से विनम्रतापूर्वक गुप्ता को हेडलाइट की रोशनी को लेकर कुछ बदलाव करने को कहा, लेकिन एसआरपीएफ जवान नाराज हो गए, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया. गुप्ता द्वारा जोरदार थप्पड़ मारने के बाद नेवारे जमीन पर गिर पड़े. अधिकारी ने बताया कि उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया लेकिन शनिवार को उनकी मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने गुप्ता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर-इरादतन हत्‍या) के तहत मामला दर्ज किया है.

पूर्व किरायेदार की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला
उधर, प‍िछले माह महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक युवक ने अपने पूर्व किरायेदार की कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या करने का मामला भी सामने आया था. पुलिस ने बताया कि किरायेदार ने अपनी 16 वर्षीय बेटी का पीछा करने पर युवक को डांटा था.

अधिकारी के मुताबिक, बलराम पांडे (20) नाम के आरोपी के घर में नारायण प्रसाद द्विवेदी (35) पिछले 10 सालों से किराये पर रह रहे थे. द्विवेदी रेलवे स्टेशन पर एक फूड स्टॉल के संचालक थे. उन्होंने बताया क‍ि पांडे लगातार द्विवेदी की 16 वर्षीय बेटी को परेशान कर रहा था. किशोरी द्वारा अपनी मां से इस बारे में शिकायत किए जाने के बाद द्विवेदी ने पांडे को चेतावनी दी. किशोरी के पिता ने इसलिए मामला दर्ज नहीं कराया कि आरोपी के पिता ने वादा किया कि वह आगे ऐसी हरकतें नहीं करेगा.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Nagpur news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स