11वीं का छात्र बना कांट्रैक्ट किलर, ली 1 लाख की सुपारी, बोला- मुझे तो उसका सिर काटना था..

Picture of Gypsy News

Gypsy News

बस्ती. क्या 11वीं में पढ़ने वाला कोई छात्र सुपारी किलर हो सकता है.. क्या वो किसी के कत्ल के लिए 1 लाख रुपए की सुपारी ले सकता है… आपका जवाब भरसक ना होगा लेकिन यूपी से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जो कि अपने आप में काफी अनोखा है और हैरान करने वाला है.

मामला बस्ती जिला से जुड़ा है जहां 11वीं में पढ़ने वाला किशोर सुपारी किलर बन गया. इस सुपारी किलर की बातें आपको भी हैरान कर देंगी. बस्ती जिले के हर्रया थाना के परसवरा गांव में 11 वीं में पढ़ने वाले सुपारी किलर को ग्रामीणों ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया. आरोपी कई दिनों से हत्या करने के लिए खेत की रेकी कर रहा था. गांव के रामसूरत नाम के व्यक्ति की हत्या की सुपारी युवक ने ली थी.

इसके साथ दो अन्य सुपारी किलर भी मौजूद थे जो भाग गए. ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया 11 वीं में पढ़ने वाला सुपारी किलर अभिषेक वर्मा ने बताया कि वह अजगर गांव का रहने वाला है. उस ने बताया कि यहां पर एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे उनको मैं नहीं पहचानता. बस इतना पता था कि चारा काटने रोज वो सुबह 8 बजे खेत में आता है, उसी की गला काटकर हत्या करनी थी, जिसके बाद उसको सुपारी का एक लाख रुपया मिल जाता.

पकड़े गए युवक ने बताया कि अनिल कुमार ने मुझ से कहा था कि काम होने के बाद एक लाख रुपए मिलेंगे. पकड़े गए सुपारी किलर ने बताया कि गोली मारकर हत्या नहीं करनी थी हंसुआ से गला काटकर हत्या करनी थी. इस मामले में पीड़ित राम सूरत ने बताया कि उसका 20 साल से पत्नी से विवाद चल रहा है. पत्नी अपने दो बेटों से साथ मायके में रहती है. उसने आशंका जताई कि कहीं उसकी पत्नी उस की 20 बीघा जमीन के लिए हत्या न करवा दे. पीड़ित ने बताया कि हम चारा काटने सुबह और शाम में अपने खेत में जाते हैं, वहीं पर वो लोग इंतजार कर रहे थे, लेकिन 25 सितंबर को मेरे घर पूजा थी इस लिए खेत में चारा काटने नहीं गया और मेरी जान बच गई.

सुपारी किलर को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस ने हवाले कर दिया. पुलिस ने हत्या करने की बात कुबूल करने वाले सुपारी किलर को शांति भंग में चालान कर मामला को रफादफा कर दिया, जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति एसपी कार्यालय पर पहुंच कर अपनी जान बचाने को गुहार लगाई. एसपी ने इस मामले में जांच का हवाला देते हुए कुछ भी बोलने से मना कर दिया. जब एसओ से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जांच की गई. ऐसा कोई मामला नहीं लग रहा है. युवक किसी महिला से मिलने आए थे, उसी दौरान गांव वालों ने पकड़ लिया.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स