Greater Noida Today News: जब मोबाइल पर आया एक मैसेज तो मच गया बवाल, पुल‍िस ने बुलाकर ल‍िखी FIR, 20 महीने से काट रहा था थाने की चक्‍कर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

उत्‍तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा की दनकौर पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. करीब 20 महीना पहले चोरी हुई एक बाइक की रिपोर्ट पुलिस ने अब दर्ज की है. युवक बाइक चोरी के बाद थाने के कई चक्कर लगाता रहा, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई.

बाइक चोरी होने के करीब 2 महीने बाद चालान हुआ तो युवक ने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की और साथ ही आलाधिकारियों को सूचित किया. मामले की जांच हुई और 20 महीने बाद 30 सितंबर को बाइक चोरी की एफआईआर दर्ज हुई.

दरअसल, फरवरी 2022 में दनकौर क्षेत्र स्थित खेरली नहर के पास से रोहित नाम के एक सेल्समैन की बाइक चोरी हो गई थी. उस समय पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया था. अब चोरी हुई बाइक के चालान का मैसेज पीड़ित के मोबाइल पर आया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.

बुलंदशहर के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह शराब के ठेके पर सेल्समैन है. पीड़ित का कहना है कि घटना के समय पुलिस कार्रवाई करती तो अब तक उसकी बाइक बरामद हो सकती थी. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स