प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से चौंकाने वाली खबर है. यहां छोटीसादड़ी के गणेशपुरा ग्राम पंचायत के उम्मेदपुरा गांव में एक विवाहिता देखते ही देखते ही धरती में समा गई थी. वह खेत पर काम कर रही है और जमीन अचानक धंस गई थी. 11 दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसका शव 5 अक्टूबर को मिला. एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने शव को स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया है. महिला के शव को अस्पताल की की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस ने बताया कि उम्मेदपुरा गांव में 25 सितंबर को लक्ष्मी मीणा खेत पर समतल जमीन पर घास काट रही थी. इस दौरान अचानक जमीन धंस गई और वह उसमें समा गई. उसके ऊपर मिट्टी का ढेर लग गया.
इसके बाद जमीन में समाई महिला की खोज करने के लिए जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने के लिए जुट गई. एसडीएम प्रवीण कुमार मीणा, डीएसपी आशीष कुमार, सीआई दीपक कुमार बंजारा के नेतृत्व में एसडीआरएफ के दल ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया था. इस दौरान रेस्क्यू दल को कई बाधाओं का सामना करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, महिला के शव को जमीन से निकालने के लिए अलग अलग शहरों से उपकरण मंगवाए गए. कभी जेसीबी, कभी एलएनटीए, कभी पानी की मोटरें, कभी सीमेंट प्लांट में लगे दलों को बुलाया गया. यहां पानी की अधिकता के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन की टीम में निराशा छाने लगी.
फिर भी प्रशासन और रेस्क्यू दल ने हार नहीं मानी. रोज सुबह होते ही अधिकारी, पुलिस कर्मी ओर एसडीआरएफ के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट जाते. यह ऑपरेशन देर रात तक चलता रहता. आखिरकार सभी की मेहनत 5 अक्टूबर की शाम को सफल हुई. यहां से विवाहिता के शव को निकाल लिया गया. रेस्कयू दल ने बकेट से महिला के शव को बाहर निकाला. उसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम करने के लिए छोटीसादड़ी अस्पताल लाया गया. यहां 6 अक्टूबर को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा.
.
Tags: Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 07:53 IST