गुरुग्राम/भोपाल. गुरुग्राम से चौंकाने वाली खबर है. यहां से एक शख्स 400 किमी पैदल चलकर मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर पहुंचा है. आरोप है कि 36 साल का यह शख्स तीन साल की बच्ची के रेप का आरोपी है. उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए यह हैरान करने वाला कदम उठाया. रेप का आरोपी नहीं चाहता था कि उसे ट्रेस किया जाए या पुलिस उसे गिरफ्तार करे. इसलिए उसने किसी भी तरीके के पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल नहीं किया. हालांकि, 5 अक्टूबर को उसे मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया. उसने लगातार अपने फोन बदले. ताकि, उसकी लोकेशन का पता न चल सके. लेकिन, पुलिस आखिरकार इंसानी दिमाग और तकनीक की मदद से उस तक पहुंच ही गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी गोविंद ने कानून से खिलवाड़ कोई पहली बार नहीं किया. साल 2020 में उसे उसकी पत्नी की हत्या में भी गिरफ्तार किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब एक महिला थाने पहुंची. महिला ने लिखित शिकायत कर बताया कि उसकी तीन साल की पोती के साथ बलात्कार हुआ है.
पुलिस ने बताई ये कहानी
द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, महिला की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो सहित अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस केस को सुलझाने और आरोपी को पकड़ने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. इस बीच पुलिस को पता चला कि आरोपी मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले का है. पुलिस ने बताया कि जांच की दौरान पता चला कि आरोपी गुरुग्राम में मजूदरी करता था. वह एक चाल में रहता था. उसके ही पड़ोस में शिकायकर्ता महिला का बेटा, पत्नी और बच्ची के साथ रहता था.
इस तारीख को हुई बच्ची के दरिंदगी
पुलिस ने बताया कि, इसी साल 12 जनवरी को बच्ची की दादी यानी शिकायतकर्ता किसी काम से बाहर गई थी. उसके पिता भी मजदूरी करने कहीं गए थे. ये मौका देखकर आरोपी घर में घुस गया और बच्ची के साथ दरिंदगी थी. इसके बाद वह पुलिस से बचने के लिए 400 किमी दूर पैदल ही नरसिंहपुर निकल गया. इतना ही नहीं, उसने वहां मजदूरी करनी भी शुरू कर दी.
.
Tags: Mp news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 08:50 IST