दामाद से चल रहा था झगड़ा, तो साले की पत्नी ने छोटे भाई को किया अगवा, जमकर पीटा, मचा बवाल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ से अजीबो-गरीब आई है. यहां एक शख्स का उसके बड़े भाई के ससुरालवालों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं में बड़े भाई के साले की पत्नी भी शामिल है. महिला ने रिश्तेदारों से मिलकर पीड़ित की जमकर पिटाई भी की. पुलिस के दबाव बनाने पर बड़े भाई के ससुरालपक्ष के आरोपी उसे बीच सड़क पर छोड़कर भाग गए. पुलिस ने दो घंटे में पीड़ित युवक को बरामद कर लिया. पुलिस ने युवक की शिकायत पर महिला सहित 6 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई जगह दबिश दी है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, पनीर कारोबारी वासिब अली 11 अक्टूबर की रात बच्चा पार्क स्थित इलेक्ट्रॉनिक शो रूम जा रहे थे. उन्हें वहां अपने दोस्त बासित से मिलना था. उन्होंने जैसे ही अपनी गाड़ी वहां छोड़ी, वैसे ही एक तेज रफ्तार उनके पास आकर रुकी. वासिब कुछ समझ पाते उससे पहले ही अपहरणकर्ताओं ने उन्हें कार में डाला और उसी रफ्तार से रॉन्ग साइड से फरार हो गए. आरोपियों ने उन्हें कार में डालते ही पीटना शुरू कर दिया.

पिता ने पुलिस को बताई कहानी
इस बीच पीड़ित के घरवालों ने पुलिस को बेटे के गायब होने की सूचना दी. वासिब के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है. उसकी किसी से रंजिश भी नहीं है. उन्होंने बताया कि उनके बड़े बेटे आसिफ का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा है. इसके चलते 498 का एक मुकदमा मार्च से ही चल रहा है. पिता की बात सुनने के बाद पुलिस को आसिफ के ससुरालपक्ष पर शक हुआ. पुलिस ने तुरंत टीमें बनाकर आरोपियों के घर पर दबिश दी.

पीड़ित को बीच सड़क फेंककर आरोपी फरार
इस दबिश में पुलिस के सामने यह बात साफ हो गई कि पीड़ित कारोबारी के बड़े भाई के ससुरालपक्ष के लोगों ने ही किडनैपिंग की थी. पुलिस को पता चला कि बड़े भाई की पत्नी ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर पीड़ित कारोबारी का अपहरण किया है. इसके बाद पुलिस ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया. इस दबाव से घबराए अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित को सिसोला में बीच सड़क से उतार दिया और फरार हो गए. इधर, पुलिस ने दो घंटे बाद पीड़ित को बरामद कर दिया. पुलिस ने युवक का मेडिकल कराया. उसके बाद युवक की शिकायत पर महिला समेत 6 लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया.

Tags: Meerut news, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स