मॉल, ऑफिस और सैलून में लगे हैंड ड्रायर के होते हैं खतरनाक अंजाम, रिसर्च की हकीकत जान लेंगे तो होगा…

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Dirty Truth About Hand Dryers: जीवन को सुविधाजनक बनाना विज्ञान का काम है लेकिन इस सुविधा के चक्कर में कभी-कभी सेहत को भारी नुकसान पहुंचता है. आधुनिक दौर में आधुनिक ऑफिसें हैं, मॉल हैं, शॉपिंग सैंटर हैं, ब्यूटी सैलून हैं, एयरपोर्ट हैं या फाइब स्टार होटलें हैं. इन सारी जगहों पर हाथ को जल्दी सूखाने के लिए हैंड ड्रायर लगे होते हैं. दावा किया जाता है कि हैंड ड्रायर से हाथ सूखाने के बाद जर्म नहीं लगते जिसके कारण इंफेक्शन फैलने का खतरा कम हो जाता है लेकिन जब आप हकीकत जान लेंगे तो सोचने पर मजबूर हो जाएंगे. क्लीवलैंड क्लीनिक के मुताबिक एक रिसर्च में यह बात सामने आई है कि हैंड ड्रायर जर्म को भगाने के बजाय जर्म या बैक्टीरिया को और हाथ की ओर फेंक देता है. इससे इंफेक्शन का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि हैंड ड्रायर को लेकर क्या-क्या दावे किए जाते हैं और इसकी हकीकत क्या है.

हैंड ड्रायर के बारे में मिथ और हकीकत

1.मिथ- हैंड ड्रायर जर्म को मार देता

सच्चाई –चाहे वह मॉल हो या एयरपोर्ट या ब्यूटी सैलून, जहां-जहां हैंड ड्रायर लगे होते हैं, इसी मकसद से लगे होते हैं कि यह हाथ में चिपक चुके जर्म या बैक्टीरिया को मार देता है. लेकिन सच्चाई यह है कि हैंड ड्रायर वायरस और बैक्टीरिया को और फैला ही देता है. 2018 और 2021 में इस बारे में रिसर्च में यह साबित हुआ है कि हेयर ड्रायर से जर्म और फैल जाता है जबकि इसके बरक्स पेपर टॉवेल ज्यादा सेफ साबित हुआ. डब्ल्यूएचओ ने भी अगाह किया था कि हैंड ड्रायर कोरोना से बचाव के लिए उपयुक्त नहीं है.

2. मिथ-जेट एयर ड्रायर वार्म एयर ड्रायर से बेहतर है

सच्चाई – वार्म एयर ड्रायर के बाद कंपनी ने जेट एयर ड्रायर बनाना शुरू किया और दावा किया कि इससे जर्म को तेजी से मारा जा सकता है जबकि हकीकत इसके उलट है. जेट एयर ड्रायर जर्म या माइक्रोब्स को और तेजी से प्रसारित करता है जिससे यह इंसान के शरीर में चिपक जाता है. अध्ययन में साबित हुआ कि जेट एयर ड्रायर साधारण एयर ड्रायर की तुलना में 60 गुना अधिक वायरस को फैलाता है जबकि पेपर टॉवेल की तुलना में 1300 गुना अधिक जर्म का फैला देता है.

3. मिथ-हैंड ड्रायर पेपर टॉवेल से ज्यादा सेफ

सच्चाई-याद कीजिए जब पहले के जमाने में आप पब्लिक टॉयलेट गए होंगे तो आपने पेपर टॉवेल का इस्तेमाल किया होगा. आधुनिकता ने जेट हैंड ड्रायर जरूर इजाद कर दिया लेकिन हकीकत यह है कि पेपर टॉवेल आज भी हैंड ड्रायर से कहीं ज्यादा सुरक्षित है. पेपर टॉवेल न सिर्फ हाथ को जल्दी सूखा देता है बल्कि यह घर्षण के कारण यह हाथ में छुपे बैक्टीरिया को पोंछ देता है. दूसरी ड्रायर लाखों जर्म को आपकी तरफ फेंकता है.

क्या है हाथ सूखाने का सही तरीका

बेहतर यही है कि हाथ को अच्छे तरीके से कम से कम 20 सेकेंड तक साफ करें. इसके बाद पेपर टॉवेल से इसे पोंछ लें. अगर ड्रायर से सूखाना है तो साधारण ड्रायर का इस्तेमाल करें. इन सबके अलावा तौलिया भी बेहतर विकल्प है.

इसे भी पढ़ें-सुबह-सुबह अधिकांश पुरुष करते हैं ये आम गलतियां, सतर्क हो जाएं, वरना भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

इसे भी पढ़ें-सर्दी में शरीर को गर्माहट की मशीन बना देता है यह खास ड्राई फ्रूट, 1 भी खा लिया तो 24 घंटे तक मिलती रहेगी गर्मी

Tags: Health, Health tips, Lifestyle, Trending news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स