हाइलाइट्स
दिल्ली-NCR में आज हल्की बारिश या बूंदाबांदी होगी.
देश में एक बार फिर से मॉनसून की वापसी हो गई है.
आज बिहार में बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी.
नई दिल्ली. दिल्ली-NCR में आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश (Rainfall) या बूंदाबांदी होगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के मुताबिक आज दिल्ली में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 36 डिग्री से सेल्सियस रहने का अनुमान है. 23 सितंबर को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा. आईएमडी के मुताबिक देश में एक बार फिर से मॉनसून (Monsoon) की वापसी हो गई है. आज बिहार में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश (Very Heavy Rainfall) होने की उम्मीद है. इसको लेकर आईएमडी ने आज के लिए बिहार में रेड अलर्ट जारी किया है.
आईएमडी ने आज पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई है. इन इलाकों में भारी बारिश के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक आज केरल और माहे में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज आंधी (हवा की गति 30-40 किमी. प्रति घंटे) के साथ बारिश आ सकती है.
वहीं हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, गुजरात क्षेत्र, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक आज दक्षिण-पश्चिम और आसपास के पश्चिम-मध्य अरब सागर में 45-55 किमी प्रति घंटे की तेज गति से 65 किमी. प्रति घंटे की तेज हवा चलने की संभावना है. मछुआरों को इन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी गई है.
आईएमडी ने कहा है कि देश में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी हो गई है. 25 सितंबर के आसपास पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं. एक चक्रवाती परिसंचरण निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण-पश्चिम बिहार पर स्थित है. वहीं 29 सितंबर को उत्तरी अंडमान सागर और उसके आसपास एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके असर से अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरी अंडमान सागर और इससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके बाद, इसके धीरे-धीरे तेज होने की संभावना के साथ पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की उम्मीद है.
.
Tags: Bihar News, Delhi weather, Heavy rain alert, Mausam News
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 06:11 IST