हाइलाइट्स
राजस्थान मौसम अपडेट
कोटा में पार्वती नदी में आया उफान
पार्वती नदी के पुल पर चली 4 फीट ऊंची चादर
हिमांशु मित्तल.
कोटा. मध्य प्रदेश से सटे राजस्थान के कई इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश की नदियां उफान पर हैं. कोटा के खातोली में पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसके पुल पर 4 फीट ऊंची पानी की चादर चल रही है. पार्वती नदी में उफान के चलते राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच संपर्क कट गया है. राजस्थान के साथ ही मध्य प्रदेश में भी हो रही तेज बारिश की वजह से चम्बल, पार्वती और कालीसिंध नदियों में पानी की आवक अचानक से तेज हो गई है.
पार्वती नदी के पुल पर चादर चलने के कारण स्टेट हाइवे नंबर 70 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. इसके कारण कोटा- श्योपुर ग्वालियर मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है. इसके अलावा बारां- सवाई माधोपुर मार्ग पिछले एक सप्ताह से बंद है. वहीं चंबल नदी की झरेर पुलिया पर भी करीब 7 फीट पानी की चादर चल रही है. राजस्थान में मानसून की विदाई से पहले बादल जमकर बरस रहे हैं. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट में प्रदेश के कई जिलों में आगामी सप्ताह तक बारिश जारी रहने के आसार हैं.
पिछले साल भी डूब गया था खातौली का पुल
पिछले वर्ष भी मालवा क्षेत्र में मानसून की अच्छी बारिश होने के कारण पार्वती नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी होने से खातौली स्थित पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया था. पुल के ऊपर से लगभग 8 फीट तक पानी बहने लगा था. पार्वती नदी अपने खतरे के निशान पर बह रही थी. पुल डूबने के कारण श्योपुर- कोटा हाइवे बंद होने से आवागमन पूरी तरह ठप्प हो गया था और यात्रियों को कई दिनों तक परेशानी का सामना करना पड़ा था.
आज इन संभागों में होगी बरसात
मौसम विभाग जयपुर ने 24 सितंबर को राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया था. विभाग के अनुसार झारखंड और उसके आस- पास के झेत्र में एक परिसंचरण तंत्र बन रहा है जिसके कारण मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर से होकर गुजर रही है. इसी वजह से 24 सितंबर को उत्तर- पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग सहित कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर सहित अजमेर में बारिश होने की संभावना जताई गई थी. मौसम केंद्र के मुताबिक इस साल 25 सिंतबर के बाद मानसून के विदा होने की संभावना है.
.
Tags: Heavy rain alert, Kota news, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 24, 2023, 16:57 IST