NEET UG 2024: नीट यूजी के लिए कब से भरे जाएंगे फॉर्म, कौन कर सकता है अप्लाई? जानें यहां तमाम डिटेल

Picture of Gypsy News

Gypsy News

NEET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने हाल ही में वर्ष 2024 के लिए कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार NEET UG 2024 5 मई 2024 को आयोजित किया जाएगा. परीक्षा के लिए आवेदन विंडो अगले साल खुलेगी. एक बार आवेदन के लिए विंडो ओपेन होने के बाद छात्र NEET UG की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकेंगे.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://neet.nta.nic.in/ पर क्लिक करके भी अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि वर्ष 2023 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए शुरुआती 20 लाख छात्रों ने आवेदन किया था.

क्या है NEET है? क्या यह MBBS के बराबर है?
नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी सभी मेडिकल संस्थानों में ग्रेजुएट कोर्सों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा है. एक बार जब छात्र NEET पास कर लेते हैं, तो उन्हें सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाने के लिए अखिल भारतीय कोटा या राज्य कोटा में काउंसलिंग के लिए पंजीकरण कराना होगा.

केवल परीक्षा के लिए आवेदन करने से उम्मीदवार एडमिशन के लिए योग्यता प्राप्त नहीं कर लेते. काउंसलिंग के लिए योग्य होने के लिए उन्हें न्यूनतम कट-ऑफ अंक सुरक्षित करना होगा.

NEET UG 2024 की कब आयोजित होगी परीक्षा
NEET UG 2024 5 मई (रविवार), 2024 को आयोजित किया जाएगा.

NEET UG 2024 की कैसे करें तैयारी
वर्षों से NEET UG के टॉपर्स ने NCERT पाठ्यपुस्तकों से गहन अध्ययन करने और जो पढ़ रहे हैं उस पर ध्यान केंद्रित करने और उसे समझने का सुझाव देते हैं. टॉपर्स का यह भी सुझाव है कि छात्रों को ज्यादा दबाव नहीं लेना चाहिए और शांत दिमाग से पेपर देना चाहिए.

NEET UG का क्या है पेपर पैटर्न 
पिछले वर्षों के अनुसार परीक्षा 3 घंटे 20 मिनट की अवधि के लिए पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाती है. पेपर को चार भागों जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री और फिजिक्स में बांटा गया है. प्रत्येक भाग में दो खंड हैं- खंड ए में 140 अंकों के लिए 35 प्रश्न हैं और खंड बी में 40 अंकों के लिए 15 प्रश्न हैं. कुल 720 अंकों की परीक्षा आयोजित होगी. सभी प्रश्न एमसीक्यू होंगे.

NEET UG के लिए कक्षा 12वीं के लिए क्या है आवश्यक अंक
NEET UG में उपस्थित होने के लिए कक्षा 12वीं के अंकों का कोई मानदंड आवश्यक नहीं है. एकमात्र मानदंड यह है कि उम्मीदवार को प्रवेश के समय 17 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए या कोर्स में प्रवेश के वर्ष 31 दिसंबर को या उससे पहले इसे पूरा करना चाहिए.

गैर-आवासीय भारतीय (NRI), भारत के प्रवासी नागरिक (OCI), भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO) और विदेशी नागरिकों की कैटेगरी से संबंधित उम्मीदवारों को अपने निवास के देश में संबंधित भारतीय राजनयिक मिशन से प्राप्त सर्टिफिकेट दिखाना होगा. उनके दावे के समर्थन में इसके लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है.

Tags: NEET, Neet exam

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स