‘आप गलत व्यक्ति से पूछ रहे हैं…’ खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या के सवाल पर बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Picture of Gypsy News

Gypsy News

हाइलाइट्स

एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा द्वारा कोई भी ठोस सबूत देने पर भारत गौर करेगा.
बीते 18 सितंबर को जस्टिन ट्रूडो ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत पर गंभीर सवाल उठाया था.

नई दिल्लीः भारत-कनाडा सहित दुनिया के कई देशों में इन दिनों खालिस्तान को लेकर चर्चा तेज है. इस बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में आयोजित ‘काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तान से जुड़े एक सवाल पर टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सवाल उन पर लागू नहीं होता है. दरअसल, एक पत्रकार ने एस जयशंकर से नए रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया मांगी, जिसमें बताया गया था कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बारे में फाइव आइज के बीच खुफिया रिपोर्ट शेयर की गई थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस पर टिप्पणी करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह द फाइव का हिस्सा नहीं थे और इसलिए यह सवाल उन पर लागू नहीं होता है. उन्होंने कहा, “मैं द फाइव आइज़ का हिस्सा नहीं हूं, मैं निश्चित रूप से एफबीआई का हिस्सा नहीं हूं. इसलिए मुझे लगता है कि आप गलत व्यक्ति से सवाल पूछ रहे हैं.’ बता दें कि फाइव आइज़’ नेटवर्क एक खुफिया गठबंधन है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूजीलैंड शामिल हैं. यह निगरानी-आधारित और सिग्नल इंटेलिजेंस (SIGINT) दोनों है.

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने 18 सितंबर को ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में 18 जून को खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर, एक कनाडाई नागरिक की हत्या में भारतीय एजेंटों की “संभावित” संलिप्तता का गंभीर आरोप लगाया था. आरोपों के बारे में पूछे जाने पर जयशंकर ने राजनयिक बातचीत में भारत की प्रतिक्रिया के बारे में विस्तार से बताया. भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कहा कि भारत ने कनाडा से कहा है कि वह खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर प्रदान की गई किसी भी “विशिष्ट” या “प्रासंगिक” जानकारी पर गौर करने के लिए तैयार है.

Tags: Canada, Khalistan, S Jaishankar

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स