Himachal Pradesh: मनाली के लिए NH पर दोतरफा ट्रैफिक के बाद वोल्वो बस भी शुरू, 80 दिन से थी बंद

Picture of Gypsy News

Gypsy News

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में भारी बारिश के कारण चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे (Chandigarh Manali NH) बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. लेकिन अब हाईवे की स्थिति को सुधारा गया है. साथ ही इस हाईवे पर अब वॉल्बो बस सेवा का मनाली (Manali) के लिए परिचालन दोबारा शुरू हो गया है. मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मनाली में लगभग 80 दिन के बाद वॉल्वो बस (Volvo Bus Manali) पहुंची है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि मनाली के लिए वॉल्वो बस सेवा के परिचालन से जिले सहित मनाली क्षेत्र में गत माह आई आपदा के बाद बन्द पड़ी पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि मनाली पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है.

विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने इससे पूर्व पतलीकूहल से वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखा कर स्वयं बस में मनाली तक सफर किया. इस दौरान वॉल्वो बस में उनके साथ उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग, भारतीय राष्ट्रीय उच्चमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) के परियोजना निदेशक वरुण चारी, एन.एच.ए.आई. तकनीकी प्रबंधक आदित्य धर द्विवेदी, एसडीएम मनाली रमन शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक मनाली के.डी. शर्मा, आर. एम. कुल्लू, अन्य अधिकारी और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी मनाली तक वॉल्वो बस में सफर किया.

भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि वॉल्वो बस के मनाली तक आरम्भ होने से अब पर्यटकों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा कि इन दिनों जिले का मौसम बहुत ही सुहाना है. वॉल्वो बस के आरम्भ होने से अब पर्यटक यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाने के लिए मनाली आएंगे. उन्होंने मनाली तक वॉल्वो बस योग्य सड़क तैयार करवाने के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सड़क मरम्मत का मामला केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और अन्य केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा. उन्होंने जिला प्रशासन व एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों का मनाली तक वाल्वो बस की आवाजाही के लिए सड़क तैयार करने का धन्यवाद किया तथा विश्वास व्यक्त किया कि दशहरे से पूर्व इस मार्ग पर ब्लैकटॉप का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. वॉल्वो बस के मनाली पहुंचने पर होटल व्यवसायों सहित और स्थानीय लोगो ने प्रसन्नता व्यक्त की.

कुल्लू से मनाली तक टूटा था मार्ग 

कुल्लू से मनाली तक नेशनल हाईवे जगह जगह टूट गया था, जिसे रिपेयर किया गया है. इस मार्ग पर दोतरफा वाहनों की आवाजाही भी शुरू हुई है. हालांकि, जल्द ही हाईवे को पक्का किया जाएगा.  हिमाचल पथ परिवहन निगम के मंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने बताया कि मनाली के लिए एक बार फिर से वोल्वो बस सेवा को आरंभ कर दिया गया है, जिसके बाद अब पर्यटक आसानी से दिल्ली से मनाली पहुंच सकते हैं.

Tags: Chandigarh Manali National Highway, Flood alert, Himachal pradesh, Kullu Manali News

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स