तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कोयंबटूर के गौंडर मिल्स के रहने वाले एक परिवार ने सरकार और आम लोगों से मदद की अपील की है. दरअसल उनका तीन महीने का बेटा मस्कुलर डिस्ट्राफी (muscular dystrophy disease) से पीड़ित है और उसके लिए 16 करोड़ रुपए कीमत वाले इंजेक्शन की सलाह दी गई है.
