UPSC Story: IIM से नहीं, यहां से की पढ़ाई, UPSC क्रैक करके बने ऑफिसर, नौकरी छोड़ संभाली 43,461 करोड़ की कंपनी की कमान

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित UPSC CSE की परीक्षा को दुनिया भर में सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को भारत सरकार के विभिन्न सर्विसेज के कैडर के तहत नौकरी मिलती है. आज हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं, उनका नाम अमिताव मुखर्जी (Amitava Mukherjee) हैं. वह 1995 बैच के पूर्व भारतीय रेलवे अकाउंट सर्विस (IRAS) के अधिकारी हैं. वह NMDC में डायरेक्टर (वित्त) हैं. इनके पास अभी राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार है.

संभाल रहे हैं 43,461 करोड़ रुपये की कंपनी 
वर्ष 2018 में वह डायरेक्टर (वित्त) के रूप में NMDC में शामिल हुए थे. NMDC में शामिल होने से पहले, वह तीन साल तक रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में जनरल मैनेजर (वित्त) थे. NMDC एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है, जो लौह अयस्क, तांबा, ग्रेफाइट, कोयला आदि की खोज में शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह भारत का लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है. 3 अक्टूबर, 2023 तक कंपनी का बाजार पूंजीकरण 43,461 करोड़ रुपये था. सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी का शेयर मंगलवार को 147.85 रुपये था.

यहां से की M.com की पढ़ाई 
मुखर्जी (Amitava Mukherjee) ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, बिलासपुर से मास्टर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. वह एक कॉस्ट अकाउंटेंट भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वर्ष 1997-2016 तक IRAS में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने पूर्वी रेलवे में प्रमुख पदों पर काम किया और उन्हें वर्ष 2006 में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मनित किया गया है. IRAS में शामिल होने से पहले उन्होंने वर्ष 1994-1997 तक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में काम किया है.

डायरेक्टर (वित्त) के रूप में उनके कार्यकाल में NMDC ने वित्त वर्ष 2012 में अत्यधिक टर्नओवर कर पूर्व लाभ और कर पश्चात लाभ के साथ कंपनी के इतिहास में सबसे अच्छा वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है.

ये भी पढे़ं…
एमपी पुलिस में सिपाही बनने पर कितनी मिलती है सैलरी, कौन-कौन सी है फैसिलिटी?
क्यों चर्चा में हैं यह महिला पुलिस अधिकारी, फिजियोथेरेपिस्ट से बनीं DSP, एक सलाह ने बना दिया ऑफिसर

Tags: Success Story, UPSC

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स