शारदीय नवरात्र से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आया यह बड़ा अपडेट, जानें क्या है लेटेस्ट निर्देश

Picture of Gypsy News

Gypsy News

कटरा: नवरात्र शुरू होने वाले हैं और मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी बढ़ने वाली है. आगामी नवरात्र उत्सव को देखते हुए हर मंदिर में अभी से ही तैयारियां शुरू हैं, ऐसे में माता वैष्णो देवी मंदिर की तैयारी पीछे छूट जाए, ऐसा भला कैसे हो सकता है. दरअसल, आगामी नवरात्र उत्सव के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर में ड्रोन और सुरक्षा बलों की त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को तैनात किया जा रहा है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

दरअसल, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने कटरा में सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के साथ संयुक्त समीक्षा बैठक की, जिसके बाद सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया. नवरात्र के दौरान वैष्णो देवी मार्ग से लेकर मंदिर तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती होगी. इस बार नवरात्र पंद्रह अक्टूबर से शुरू होकर 23 अक्टूबर तक चलेगा. नवरात्र के दौरान तीर्थयात्रियों की भीड़ में आम तौर पर कई गुना वृद्धि देखी जाती है.

अधिकारियों ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए गर्ग ने ‘शारदीय’ नवरात्र की शुरुआत से पहले परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए तीर्थ क्षेत्र की सुरक्षा और परिचालन तैयारियों की समीक्षा की. गर्ग ने आगामी त्योहार के दौरान परेशानी मुक्त तीर्थयात्रा के लिए विभिन्न मोर्चों पर कार्रवाई करने का आह्वान किया.

Shri Mata Vaishno Devi: शारदीय नवरात्र से पहले माता वैष्णो देवी मंदिर को लेकर आया यह बड़ा अपडेट, जानें क्या है लेटेस्ट निर्देश

वैष्णो देवी मंदिर के लिए सुरक्षा बैठक में रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ कमांडेंट ने कटरा में नवरात्र के दौरान और मंदिर के रास्ते में किए जाने वाले सुरक्षा उपायों के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की तैनाती और पुलिस, सीआरपीएफ और अन्य अर्धसैनिक बल की बहु-स्तरीय सुरक्षा ग्रिड का विवरण साझा किया.

Tags: Jammu and kashmir, Mata Vaishno Devi, Vaishno Devi

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स