बॉर्डर पर हैं… हिमालय की वादियों में बसे ये 5 अंतिम गांव, नजारा ऐसा कि आप भी कहेंगे वाह!

Picture of Gypsy News

Gypsy News

01

12000 की की ऊंचाई पर भारत चीन सीमा का अंतिम गांव कुटी है, जोकि उत्तराखंड का सबसे खूबसूरत गांव है. कहा जाता है कि महाभारत की घटनाओं से इस गांव का सीधा संबंध है, जिसका नाम ही पांडवों की माता कुंती के नाम पर पड़ा है. धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, महाभारत युद्ध के बाद पांडव दुखी होकर अपनी माता कुंती और पत्नी द्रोपदी के साथ इस स्थान पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने लंबे समय तक महल बनाकर निवास किया था. इसी जगह पर घूमते हुए युधिष्ठिर को स्वर्ग की प्राप्ति हुई थी. साथ ही अन्य भाईयों और पत्नी ने युधिष्ठिर की तलाश करते हुए इसी स्थान पर अपने प्राण त्यागे थे. गांव के लोग माता कुंती को आज भी देवी के रूप में पूजते हैं.

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स