लखनऊ विश्विद्यालय में छात्रवृत्ति कल्याण योजना के तहत 50 स्टूडेंट्स का हुआ चयन,मिलेगी 15 हजार रुपए की मासिक स्कॉलरशिप?

Picture of Gypsy News

Gypsy News

रिपोर्ट:-अंजलि सिंह राजपूत,लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय ने छात्र कल्याण छात्रवृत्ति के तहत 50 छात्र-छात्राओं का चयन किया है.बीते मंगलवार को इन सभी 50 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर कुलपति आलोक राय ने इन्हें सम्मानित करते हुए भविष्य के लिए बधाई दी.इन छात्र-छात्राओं को इनके मेरिट के आधार पर चुना गया है और विश्वविद्यालय ने यह प्रयास किया कि हर एक फैकेल्टी से छात्र-छात्राएं इसमें शामिल हो.छात्र कल्याण कार्यालय को इसके लिए 245 आवेदन प्राप्त हुए थे.जिनमें से सभी की जांच पड़ताल और नियमों को परखने के बाद इन 50 स्टूडेंट्स का को चुना गया. इन छात्र-छात्राओं को छात्र कल्याण छात्रवृत्ति में 15 हजार रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी.इस छात्रवृत्ति योजना में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि यह उन्हीं जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मिले जिनके परिवार की वार्षिक आय तीन लाख रूपए से कम हो.

.

FIRST PUBLISHED : June 10, 2022, 00:08 IST

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स