NEET PG 2020 Admit card: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल यानी कि मंगलवार, 31 दिसंबर, 2019 को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET PG 2020) पीजी 2020 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगा. एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स NTA ऑफिशियिल वेबसाइट natboard.edu.in पर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) 5 जनवरी को NEET-PG 2020 आयोजित किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. वहीं नीट पीजी 2020 का रिजल्ट 31 जनवरी, 2020 को जारी किया जाएगा. बता दें कि जनरल कैटिगरी कैंडिडेट्स को पास होने के लिए 50 पर्सेंटाइल, एससी, एसटी और ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए 40 पर्सेंटाइल और जनरल कैटिगरी के दिव्यांग कैंडिडेट्स को पास होने के लिए 45 पर्सेंटाइल लाना होगा.
NEET का आयोजन सरकारी निजी, डीम्ड और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (DM) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है.
NEET PG 2020: एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
-आधिकारिक वेबसाइट- natboard.edu.in पर जाएं
-यहां डाउनलोड एडमिट कार्ड ’लिंक पर क्लिक करें
– अब रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें
– अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा
-इसे डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें
ये भी पढ़ें:
.
Tags: NEET
FIRST PUBLISHED : December 30, 2019, 18:14 IST