UPTET 2019 Notification: परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, इस बार ज्‍यादा भरनी होगी फीस

Picture of Gypsy News

Gypsy News

लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (UP Teacher Eligibility Test 2019) की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है. यूपीटीईटी 2019 की परीक्षा 22 दिसंबर को संपन्न होगी. वहीं 21 जनवरी 2020 को इसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

कहा जा रहा है कि दिवाली के बाद से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर आवेदन कर सकेंगे. आठ  दिसंबर को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) है वहीं  15 दिसंबर को पीसीएस 2019 की प्रारंभिक परीक्षा होनी है. दोनों परीक्षाओं में क्लैश न हो इसलिए 22 को टीईटी प्रस्तावित की गई है.

UPTET 2019: महत्‍वपूर्ण तारीखें
आवेदन कब से शुरू: 01 नवंबर 2019
आवेदन की आखिरी तारीख: 20 नवंबर 2019
फीस भरने की आखिरी तारीख: 21 नवंबर 2019
एडमिट कार्ड कब जारी होगा: दिसंबर 2019
परीक्षा की तारीख: 22 दिसंबर 2019

इस बार अभ्यर्थियों को 100 रुपये से अधिक फीस देनी होगी. परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में परीक्षा फीस बढ़ाने का अनुरोध किया है. अबकी बार सामान्य व ओबीसी वर्ग से 600 रुपये और एससी-एसटी कैटेगरी से 400 रुपये फीस ली जाएगी.

पिछले साल इतनी लगी थी फीस
पिछले साल 18 नवंबर को हुए टीईटी में सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी लेकिन परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था का कहना है कि इस फीस से खर्च पूरा नहीं हो पा रहा. 2015 से 2017 तक तीन साल टीईटी के लिए सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों से 400 रुपये और एससी-एसटी से 200 रुपये फीस ली गई थी. इस प्रकार यह लगातार दूसरा वर्ष होगा जब फीस बढ़ाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट में दो नए न्यायाधीशों ने ली शपथ, संख्या हुई 101

Tags: BJP, Teacher, UP education department, UP news

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स