MGSU Bikaner-2019 का UG / PG परिणाम विभाग की वेबसाइट पर जारी हो गया है. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय ने हाल ही में अपनी यूजी और पीजी परीक्षा आयोजित की, जिसके बाद वे सभी छात्र अपने रिजल्ट को विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं. वहीं जो छात्र MGSU परीक्षा 2019-20 में उपस्थित हुए हैं, अब वे आधिकारिक साइट के माध्यम से MGSU UG /PG Exam Results 2019 डाउनलोड भी कर सकते हैं.
वहीं विश्वविद्यालय अब उत्तर पुस्तिका की जांच कर रहा है और जल्द ही MGS University BA, BSc, BCom, Result 2019 का खुलासा कर सकता है. UG के उम्मीदवार विश्वविद्यालय की साइट के माध्यम से MGSU, MA, Mcom, Msc., LLB Results 2019 का उपयोग रिजल्ट देखने के लिए कर सकते हैं.
कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करे Bikner University Result 2019
1. MGSU की आधिकारिक साइट mgsubikaner.ac.in पर जाएं.
2. होमपेज पर, परीक्षा पर क्लिक करें और कोर्स वाइज परिणाम चुनें.
3. परिणामों पर क्लिक करने के बाद, पेज एक नए पेज पर दोबारा खुलेगा
4. वहां मौजूद रोल जन्मतिथि, नंबर और सत्यापन कोड जैसे सबमिट करे
5. विवरणों को क्रॉसचेक करें और परिणाम पर क्लिक करें.
6. अंत में, MGSU Result 2019 स्क्रीन पर दिखाई देगा. आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: Bikaner news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 20, 2019, 11:12 IST