क्यों छुट्टियों में ही ज्यादातर बेबी होते हैं कंसीव? वैज्ञानिकों ने बताया कुछ और कारण, आपके लिए भी जानना है जरूरी

Picture of Gypsy News

Gypsy News

Why More Babies Conceived in Holidays: यूरोप और अमेरिकी में सर्दियों का मौसम छुट्टियों का होता है. 25 दिसंबर को क्रिसमस मनाया जाता है और इससे पहले और बाद में लोग छुट्टियों का आनंद लेते हैं. माना जाता है कि इस मौसम में बच्चे बहुत ज्यादा कंसीव (प्रेग्नेंसी की शुरुआत) होते हैं. आमतौर पर लोग इसका कारण ज्यादा मस्ती और रिलेशनशिप को मानते हैं. लेकिन यदि आप भी इसका कारण यही सोचते हैं तो आप गलत हैं क्योंकि वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में इस मौसम में ज्यादा बच्चे कंसीव होने का कारण बायोलॉजिकल बताया है न कि ज्यादा रिलेशनशिप. शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में कहा है कि छुट्टियों के मौसम में ज्यादा बच्चे कंसीव होने का कारण कई तरह के बायलॉजिकल फेक्टर है.

तेजी से बनती है यह चीज
डेली मेल की रिपोर्ट में शोधकर्ताओं ने कहा है कि दरअसल, छुट्टियों के मौसम में ठंड अधिक रहती है. इस दौरान पुरुषों में स्पर्म ज्यादा हेल्दी और गुणवत्तापूर्ण बन जाता है. इसके साथ ही इस समय टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन भी ज्यादा बनता है. टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन प्रजनन हार्मोन है. अध्ययन में यह साबित हुआ कि ऐसे कई बायलॉजिकल कारणों के प्रमाण हैं जिनकी बदौलत इस मौसम में ज्यादा बच्चे कंसीव होते हैं. यह स्टडी ऑब्सट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी जर्नल में प्रकाशित हुआ है. अध्ययन में पाया गया कि सर्दी में पुरुषों का नॉर्मल स्पर्म प्रोडक्शन काफी हेल्दी होता है. इस मौसम में एक पुरुष में प्रति मिलीलिटर सीमेन में 7 करोड़ स्पर्म बनता है जबकि वसंत के अंत तक यह 6.8 करोड़ तक बना रहता है. हालांकि वसंत की तुलना में सर्दी में ज्यादा स्पर्म बनता है. स्टडी के मुताबिक वसंत की तुलना में सर्दी में 5 प्रतिशत तेजी से शुक्राणु बनता है.

क्यों छुट्टियों में ही ज्यादातर बेबी होते हैं कंसीव? वैज्ञानिकों ने बताया कुछ और कारण, आपके लिए भी जानना जरूरी

ज्यादा ठंड यानी बायोलॉजिकली फिट
दूसरी ओर स्पर्म की मोबिलीटी भी तेज होती है. अगर स्पर्म की मोबिलिटी यानी मूवमेंट तेज होता है तो अंडाणु तक पहुंचने में इसे आसानी होती है. यही कारण है कि इस मौसम में बेबी कंसीव होने का चांस बढ़ जाता है. दिलचस्प बात यह है कि सर्दी के मौसम में महिलाओं में बनने वाला अंडाणु भी स्पर्म को स्वीकार करने के लिए पर्याप्त रूप से अनुकूल होता है. रिसर्च में कहा गया है कि इन सभी कारणों से जो लोग इंफर्टिलिटी के शिकार हैं, उन्हें सर्दी के मौसम में बच्चे प्लान करने के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए. चूंकि यूरोप और अमेरिका में दिसंबर के आखिर में छुट्टियों का मौसम होता है और तब वहां सर्दी होती है. लेकिन हमारे देश में सर्दी आने से पहले ही पर्व-त्योहार का मौसम होता है और इसमें कई दिनों छुट्टियां रहती हैं. इस कारण यह हमारे लिए यह नहीं कहा जा सकता है कि छुट्टियों के मौसम में ज्यादातर बेबी कंसीव होते हैं बल्कि इसके बजाय यह कहना बेहतर है कि ज्यादा ठंड के मौसम में बच्चा कंसीव करने का बेहतर समय होता है.

Tags: Baby, Lifestyle, Pregnant woman

Source link

और भी

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स