तनुज पाण्डे/ नैनीताल. स्नेक प्लांट के नाम से जाना जाने वाला बड़े कमाल का है. इस पौधे में कई औषधीय गुण हैं. इसके साथ-साथ यह एयर प्यूरीफायर का भी काम करता है. इस पौधे में कई तरह के एंटी ऑक्साइड के साथ ही साथ कई पोषक तत्व भी होते हैं, जो हमारी मेंटल हेल्थ और शरीर से एलर्जी को भी दूर करते हैं. उत्तराखंड के नैनीताल में स्थित डीएसबी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रोफेसर डॉ ललित तिवारी ने बताया कि स्नेक प्लांट का वानस्पतिक नाम ‘संसेविया ट्रिफासिटा’ है. यह एक सदाबहार पौधा होता है, जिसे घर के भीतर गमले में लगाया जाता है. इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है, जिसमें ‘सास की जीभ वाला पौधा’ इसे कहा जाता है.
प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि घर के भीतर अगर इसे रखा जाए, तो ये एयर प्यूरीफायर का काम करता है. इस पौधे का यह गुण इसे अन्य पौधों से खास बनाता है. स्नेक प्लांट में मेटाबॉलिज्म की मात्रा अत्यधिक होने के कारण यह पौधा वातावरण में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड से ऑक्सीजन को अधिक मात्रा में बनाता है, जो स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक है. उन्होंने बताया कि यह एक इनहाउस प्लांट है. साथ ही इसके विकास के लिए पानी की आवश्यकता भी कम पड़ती है. NASA ने भी इस पौधे को इनडोर एयर फिल्टर कहा है.
क्यों पड़ा स्नेक प्लांट नाम?
प्रोफेसर तिवारी ने बताया कि ‘संसेविया ट्रिफासिटा’ पौधे का नाम स्नेक प्लांट इसकी चौड़ी पत्तियों की वजह से पड़ा. इसकी चौड़ी पत्तियां सांप की तरह ही दिखाई देती हैं, लेकिन इस पौधे का सांप से कोई संबंध नहीं है. स्नेक प्लांट वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है. यही वजह है कि घर के भीतर इस पौधे को रखने से यह घर में हवा को साफ करता है. यह भी माना जाता है कि इसको घर में लगाने से घर में पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है. वहीं जिस जगह यह होता है, वहां लोगों को सिर दर्द से भी राहत दिलाता है. साथ ही एकाग्रता को भी बढ़ाता है. यह पौधा आपको किसी भी नर्सरी में आसानी से मिल जाएगा. इसकी कीमत 200 रुपये से शुरू होती है.
(NOTE: इस खबर में दी गई जानकारी तथ्यों पर आधारित है. ‘लोकल 18’ इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
.
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 17:46 IST