कमल पिमोली/ श्रीनगर गढ़वाल. हिमालय बेशकीमती दुर्लभ जड़ी-बूटियों का खजाना है. इनका प्रयोग कई रोगों से निपटने के लिए किया जाता है. ऐसा ही एक मेडिसिनल प्लांट अतीस (एकोनिटम हेटरोफाइलम) है. वैसे तो एकोनिटम की कई प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें अतीस जहरीली नहीं है. साथ ही औषधीय गुण होने के चलते इसका लगातार अवैध दोहन भी हो रहा है. भारत में एकोनिटम की 30 प्रजातियां मिलती हैं. वहीं, विश्व भर में एकोनिटम की 300 से अधिक प्रजातियां हैं, लेकिन इनमें कुछ प्रजातियां जहरीली भी हैं. उत्तराखंड की गढ़वाल यूनिवर्सिटी के उच्च शिखरीय पादप कार्यिकी शोध केन्द्र (हैप्रिक) के रिसर्चर जयदेव चौहान ने बताया कि उत्तराखंड के तुंगनाथ, माणा बुग्याल, सुंदर ढुंगा, खतलिंग ग्लेशियर समेत अन्य उच्च हिमालयी इलाकों में अतीस उगता है. इसका हिमालयी क्षेत्रों में अवैध रूप से दोहन होता आ रहा है. खासतौर पर इसकी जड़ों का भारी मात्रा में दोहन होता है.
जयदेव चौहान ने बताया कि अतीस की वर्तमान कीमत 1800 रुपये प्रति किलो है. इसकी कीमत घटती-बढ़ती रहती है. बीते साल महाराष्ट्र की मंडी में इसकी कीमत 5000 रुपये किलो थी. साथ ही बताया कि आप e.charak.in वेबसाइट पर बेशकीमती जड़ी-बूटियों की कीमत देख सकते हैं और यहां से खरीद भी सकते हैं. अतीस की वर्तमान बाजार कीमत भी वहां दर्शाई गई है.
पेट के रोगों में रामबाण इलाज
रिसर्चर जयदेव चौहान ने बताया कि अतीस के कई औषधीय गुण हैं, जिसके चलते फार्मा कंपनियों में इसकी काफी डिमांड है. मेडिकल में जड़ के भाग का प्रयोग किया जाता है, इससे लिवर और पेट के रोगों में प्रयोग किया जाता है. अतीस की जड़ से दवाइयां भी तैयार की जाती हैं. यह उल्टी, खांसी, जुकाम जैसे रोगों में विशेष रूप से उपयोगी होता है. इसके साथ ही अतीस की जड़ डाइजेशन, कृमिरोग, पाइल्स, ब्लीडिंग समेत कमजोरी में भी फायदेमंद है.
ऐसे भी लें अतीस का लाभ
रिसर्चर जयदेव चौहान के मुताबिक, अगर आप तीखा या मसालेदार खाने के आदी हैं और पाइल्स की समस्या से जूझ रहे हैं, तो अतीस में राल और कपूर मिलाकर इसके धुएं से सेंकने से बवासीर के रक्तस्राव से राहत मिलती है. वहीं, अतीस के चूर्ण को इलायची व वंशलोचन के साथ मिलाकर मिश्री युक्त दूध के साथ लेने से कमजोरी दूर होती है और इम्यूनिटी भी बढ़ती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह, हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, न कि व्यक्तिगत सलाह. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Local 18 की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.
.
Tags: Ayurveda Doctors, Health News, Local18
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 18:06 IST