Cornflakes Increase Blood Sugar: आजकल के भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोगों को हर कुछ बहुत जल्दी और तेजी से चाहिए. झटपट खाने के चक्कर में लोग अपने बच्चों को या खुद पर कॉर्नफ्लेक्स खिलाते हैं. लेकिन कॉर्नफ्लेक्स अल्ट्रा प्रोसेस्ड होता है.इससे ब्लड शुगर तेजी से शूट कर सकता है. इसके अलावा भी कई तरह के नुकसान इससे होता है.