रजत भट्ट/गोरखपुर: आजकल कई ऐसी बीमारियां फैल रही हैं, जो लोगों को अपने चपेट में ले रही है. डॉक्टर्स काउंसलिंग कर कई बीमारियों के बारे में जानकारी भी देते रहते हैं. वहीं गोरखपुर BRD मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने काउंसलिंग के जरिए यह पता किया कि इन दिनो यंग जनरेशन सबसे ज्यादा हिप्पोकैंपस के शिकार हो रहे हैं.
इस तरह की बीमारी अक्सर ड्रिंक करने की वजह से होती हैं, जिसमें कई चीज भूल जाने की आदत बन जाती है. इन दिनों युवा हिप्पोकैंपस के शिकार हो रहे हैं. वहीं गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक रोग विभाग के डॉक्टर तपस आइच बताते हैं कि हिप्पोकैंपस का काम मनुष्य के दिमाग में यादों को स्टोर करके रखना होता है.
इस वजह से बढ़ रहा है खतरा
लेकिन, जिस तरह से इस समय युवा ड्रिंकिंग के शिकार हुए हैं. यही कारण है कि युवाओं में हिप्पोकैंपस की समस्या बढ़ रही है. शराब मे मौजूद एल्कोहल और एथेनॉल सीधा दिमाग पर इफेक्ट करता है, जिस वजह से हिप्पोकैंपस काम करना बंद कर देता है और युवाओं के दिमाग पर इस से काफी असर पड़ता है और वो चीजों को भूलने लगते हैं.
खासकर युवा हो रहे शिकार
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज मानसिक रोग विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर तपस आइच ने एक टीम के जरिए 20 से 40 उम्र के लगभग 400 लोगों पर काउंसलिंग किया. वहीं बाद में जब उनसे बात की गई तो सामने निकल कर आया कि वह हिप्पोकैंपस के शिकार हुए. वहीं इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा है.
इस तरह करें बचाव
डॉक्टर बताते हैं कि इससे बचाव के लिए ड्रिंकिंग बंद करना होगा. साथ ही योग व्यायाम और एक्सरसाइज करने होंगे. प्रोटीन वाली चीज खानी पड़ेगी. पिछले कुछ समय से युवाओं में अल्जाइमर की भी शिकायत आई है. वहीं इन बीमारियों को दिनचर्या ठीक करके सही किया जा सकता है.
.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2023, 16:25 IST