नई दिल्ली. WhatsApp ने हाल ही में अपने ऐप को अपडेट करते हुए इसमें HD फोटो और वीडियो शेयरिंग का सपोर्ट दे दिया है. हालांकि, एंड्रॉयड यूजर्स को काफी पहले से Document ऑप्शन के जरिए ओरिजनल क्वालिटी में फोटोज और वीडियोज भेजने का ऑप्शन मिलता था. लेकिन, ये ऑप्शन iOS यूजर्स को नहीं मिलता था. iOS के वॉट्सऐप ऐप के जरिए ओरिजनल क्वालिटी में फोटोज और वीडियोज बतौर डॉक्यूमेंट शेयर करना अब तक संभव नहीं था.
लेकिन, अब WhatsApp ऐप के लेटेस्ट वर्जन के जरिए ये बदल गया है. वॉट्सऐप के जरिए अब iOS यूजर्स अब फोटोज और वीडियोज को क्वालिटी, रेजोल्यूशन और साइज में बिना समझौते किए भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे अब आप अपने iPhone से WhatsApp के जरिए फोटोज और वीडियो ओरिजनल क्वालिटी में शेयर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म! पावरफुल प्रोसेसर और सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 12
क्या है ये नया फीचर?
एंड्रॉयड यूजर्स को काफी पहले से डॉक्यूमेंट ऑप्शन के जरिए फाइल्स शेयर करने का ऑप्शन मिलता है. एंड्रॉयड यूजर्स इस फीचर के जरिए फोटोज और वीडियोज को ओरिजनल क्वालिटी में भेज पाते हैं. वॉट्सऐप के iOS वर्जन में भी डॉक्यूमेंट शेयरिंग ऑप्शन मिलता है. हालांकि, ये केवल फाइल्स तक सीमित था. अब वॉट्सऐप ने एक डॉक्यूमेंट्स के अंदर एक डेडिकेटेड Choose Photo or Video ऑप्शन ऐड कर दिया है.
ऐसे करें इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको ऐपल ऐप स्टोर से वॉट्सऐप को अपडेट करना होगा. इसके बाद आपको ऐप ओपन कर किसी भी चैट विंडो पर जाना होगा और फिर बॉटम लेफ्ट से + आइकन पर टैप करना होगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा और फिर Choose Photo or Video ऑप्शन पर टैप करना होगा. इसके बाद उस फोटो या वीडियो को सेलेक्ट करना होगा, जिसे आप सेंड करना चाहते हैं. इसके लिए साइज लिमिट 2GB रखी गई है.
.
Tags: Apple, Iphone, Whatsapp, WhatsApp Features
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 20:03 IST