Xiaomi 14 Ultra जल्द ही बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है. फिलहाल कंपनी ने तो इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है लेकिन उससे पहले एक चीनी टिपस्टर ने फोन के कैमरे, चिपसेट, बैटरी और चार्जिंग स्पेसिफिकेशन को लीक कर दिया है. कहा जा रहा है कि शाओमी 14 अल्ट्रा क्वाड रियर कैमरा यूनिट के साथ आएगा. इसमें 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,180mAh की बैटरी दी जा सकती है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर काम करेगा.
टिप्सटर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शाओमी 14 अल्ट्रा के फीचर्स वीबो पर लीक हो गए हैं. टिप्सटर का दावा है कि फोन में सोनी LYT900 सेंसर है. ये फोन डुअल टेलीफोटो लेंस के साथ आता है.
इसके अलावा, टिपस्टर ने ये भी शेयर किया है कि फोन में अपग्रेडेड स्पेसिफिकेशन के साथ ग्लास बॉडी और डेप्थ सेंसर मिलेगा. पता चला है कि इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC पर चलने की बात सामने आई है और कहा गया है कि इसमें थोड़ी कर्व्ड स्क्रीन दी जा सकती है.
पावर के लिए शाओमी 14 अल्ट्रा में 5180mAh की बैटरी दी गई है, और ये 90W के वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W के वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
फोन में मिल सकता है 120Hz रिफ्रेश रेट
लॉन्चिंग की बात करें तो शाओमी 14 Ultra को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है. ये फोन 2K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच AMOLED स्क्रीन दिए जाने की बात सामने आई है. कीमत की बात करें तो शाओमी 13 Ultra के अपग्रेड के साथ आने की उम्मीद है. बाद वाले को अप्रैल में चीन में CNY 5,999 (लगभग 71,600 रुपये) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था.
.
Tags: Mobile Phone, Redmi, Tech news, Tech news hindi, Xiaomi
FIRST PUBLISHED : December 7, 2023, 14:44 IST