नई दिल्ली. Nothing Phone (2) को भारत में इस साल जुलाई में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने हाल ही में इस फोन में 5,000 रुपये की कटौती का भी ऐलान किया था. अब फ्लिपकार्ट की बिग ईयर एंड सेल में इस हैंडसेट में अट्रैक्टिव डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. ये फोन यूनिक रियर पैनल के साथ आता है.
ऑनगोइंग बिग ईयर एंड सेल में Nothing Phone (2) 256GB स्टोरेज 34,999 रुपये तक कम कीमत में उपलब्ध है. वहीं, Nothing Phone (2) के 512GB के स्टोरेज ऑप्शन को 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Vivo लाया बजट में गदर फोन, 14 हजार में मिल रहे हैं भरभर कर फीचर्स, डिस्प्ले है जबरदस्त
ये है पूरी डील
Nothing Phone (2) के 12GB + 256GB वेरिएंट को 41,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं, Nothing Phone (2) 12GB + 512GB वेरिएंट 5,000 रुपये के डिस्काउंट के बाद 44,999 रुपये में उपलब्ध है. साथ ही फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 6,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
इसके अलावा ग्राहक PNB और BOB क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स के साथ 1,000 रुपये की बचत भी कर सकते हैं. वहीं, जिन ग्राहकों के पास फ्लिपकार्ट एक्सिस क्रेडिट कार्ड है उन्हें फ्लैट 5 प्रतिशत कैशबैक (करीब 1800 रुपये) भी मिलेगा. इन डिस्काउंट्स के साथ Nothing Phone (2) को 34,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. ये पिछले महीने के फेस्टिव सीजन सेल की तुलना में 3,500 रुपये ज्यादा सस्ता मिल रहा है. ग्राहक इन दोनों वेरिएंट्स पर क्रमश: 10,000 रुपये और 12,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Nothing Phone (2) के स्पेसिफिकेशन्स
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1600 nits ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही डिस्प्ले में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी मिलता है. इसमें Adreno 730 GPU के साथ Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिलता है. इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP कैमरा भी मिलता है. इस फोन की बैटरी 4700mAh की है और यहां 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है.
.
Tags: 5G Smartphone, Save Money, Tech news, Tech news hindi
FIRST PUBLISHED : December 10, 2023, 09:06 IST