नई दिल्ली. WhatsApp दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाला एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल लोग पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही कामों के लिए करते हैं. इसमें कई तरह के कॉन्टैक्ट्स के साथ लोगों के चैट सेव रहते हैं. लेकिन, कई लोगों के मन में ये सवाल रहता है कि क्या फोन के टूट जाने से आपके वॉट्सऐप चैट्स खत्म होते हैं या नहीं.
तो आपको बता दें कि WhatsApp चैट्स फोन से तब भी डिलीट नहीं होते अगर फोन को तोड़ भी दिया जाए या समंदर में फेंक दिया जाए. क्योंकि, इसका डेटा स्टोरेज अलग तरह से काम करता है. जब आप वॉट्सऐप में किसी चैट या मैसेज को डिलीट करें तो ये डिवाइस के लोकल स्टोरेज से डिलीट होता है. लेकिन, ये डेटा कहीं जाता नहीं है. आइए जानते हैं क्यों.
क्लाउड बैकअप
WhatsApp यूजर् को अपने चैट्स को गूगल ड्राइव (एंड्रॉयड के लिए) और iCloud (iOS में) जैसी सर्विसेज में बैकअप करने की सुविधा देता है. अगर यूजर ने क्लाउड बैकअप को ऑन किया हो तो उनके चैट्स लोकल डिवाइस से डिलीट होने के बाद भी एक्सेस किए जा सकेंगे. ये डेटा वॉट्सऐप फिर से इंस्टॉल करने पर रीस्टोर किया जा सकेगा.
डिवाइस स्टोरेज
अगर डेटा केवल डिवाइस में लोकल तौर पर ही डिलीट किया गया है और डिवाइस टूट जाए. तब डेटा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा. लेकिन यूजर ने किसी क्लाउड सर्विस में अपने डेटा को बैकअप किया हो तो किसी नए डिवाइस में वॉट्सऐप को इंस्टॉल करते ही डेटा को रिस्टोर किया जा सकेगा.
एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन
WhatasApp मैसेज के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करता है. यानी मैसेज के कंटेंट ट्रांसमिशन के दौरान सिक्योर रहते हैं. हालांकि, एक बार मैसेज रिसिपिएंट के डिवाइस में डिलीवर हो जाए तो ये लोकली स्टोर हो जाता है. अगर कोई यूजर मैसेज मैसेज डिलीट कर दे तो ये लोकल स्टोरेज से हट जाता है. हालांकि, रिसिपिएंट के पास इसकी एक कॉपी होती है, जब तक इसे भी डिलीट न कर दिया जाए.
यानी कुल मिलाकर बात ये है कि वॉट्सऐप का डेटा अगर क्लाउड स्टोरेज में बैकअप किया गया हो तो इसे फोन के टूट जाने के बाद भी आसानी से रिकवर किया जा सकता है.
.
Tags: Tech Knowledge, Tech news, Whatsapp, WhatsApp Account
FIRST PUBLISHED : December 20, 2023, 06:26 IST